scriptNawab Nagari Express Roadway:   दिल्ली से लखनऊ तक ‘नवाबनगरी एक्सप्रेस’ शुरू- बरेली और शाहजहांपुर के यात्रियों को सीधी सुविधा | Nawab Nagari Express: Direct Bus Service from Delhi to Lucknow via Bareilly Launched by Haryana Roadways | Patrika News
लखनऊ

Nawab Nagari Express Roadway:   दिल्ली से लखनऊ तक ‘नवाबनगरी एक्सप्रेस’ शुरू- बरेली और शाहजहांपुर के यात्रियों को सीधी सुविधा

Delhi To Lucknow Bus: दिल्ली से बरेली और शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ तक सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। हरियाणा रोडवेज की “नवाबनगरी एक्सप्रेस” सुबह और शाम तय समय पर चलेगी, जिससे यात्रियों को समयबद्ध, किफायती और आरामदायक सफर मिलेगा। यह सेवा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।

लखनऊAug 18, 2025 / 02:47 pm

Ritesh Singh

दिल्ली से बरेली होते हुए लखनऊ तक चलेगी नवाब नगरी एक्सप्रेस – हरियाणा रोडवेज की नई सौगात (फोटो सोर्स : Social Media/FB)

दिल्ली से बरेली होते हुए लखनऊ तक चलेगी नवाब नगरी एक्सप्रेस – हरियाणा रोडवेज की नई सौगात
(फोटो सोर्स : Social Media/FB)

Nawab Nagari Express: दिल्ली, बरेली और लखनऊ के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा राज्य परिवहन ने दिल्ली से बरेली होते हुए लखनऊ तक सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इस बस सेवा का नाम “नवाबनगरी एक्सप्रेस” रखा गया है, जो राजधानी दिल्ली को नवाबों के शहर लखनऊ से जोड़ेगी। यह बस सेवा यात्रियों को आरामदायक और समयबद्ध सफर का भरोसा दिलाती है।

रूट और स्टॉपेज

यह बस दिल्ली के आनंद विहार से शुरू होकर बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी। बीच के प्रमुख पड़ाव इस प्रकार होंगे। 

  • गढ़ गंगा
  • बरेली (झुमका चौक)
  • शाहजहांपुर (बरेली मोड़)
  • मैगलगंज
  • सीतापुर
इस तरह यह बस उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों को जोड़ते हुए लखनऊ तक पहुंचेगी।

यात्रा का समय और शेड्यूल

  • दिल्ली से लखनऊ (नवाब नगरी एक्सप्रेस)
  • सुबह 8:30 बजे – आनंद विहार से प्रस्थान
  • दोपहर 2:00 बजे – बरेली (झुमका चौक)
  • दोपहर 3:30 बजे – शाहजहांपुर
  • शाम 5:30 बजे – सीतापुर
  • शाम 7:00 बजे – लखनऊ आगमन
लखनऊ से दिल्ली (वापसी सेवा)
  • सुबह 5:30 बजे – लखनऊ (कैसरबाग से प्रस्थान)
  • सुबह 7:00 बजे – सीतापुर
  • सुबह 8:20 बजे – शाहजहांपुर (बरेली मोड़)
  • सुबह 9:40 बजे – बरेली बाईपास
  • दोपहर 12:40 बजे – गढ़ गंगा
  • दोपहर 2:30 बजे – आनंद विहार आगमन

यात्रियों को क्या लाभ होगा

  • सीधी कनेक्टिविटी – दिल्ली से लखनऊ और बीच के शहरों के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी।
  • समयबद्ध यात्रा – तय शेड्यूल के अनुसार बस हर प्रमुख पड़ाव पर रुकेगी।
  • आर्थिक विकल्प – प्राइवेट बसों और टैक्सियों की तुलना में यह बस सेवा किफायती होगी।
  • आरामदायक सफर – हरियाणा रोडवेज के आधुनिक बस बेड़े में आरामदायक सीटें और सुचारू संचालन होगा।
  • व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा – दिल्ली, बरेली, शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच व्यापारिक यात्राओं और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हरियाणा रोडवेज का बड़ा कदम

हरियाणा राज्य परिवहन लगातार अंतरराज्यीय बस सेवाओं का विस्तार कर रहा है। यह नई बस सेवा न केवल यूपी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि दिल्ली और आसपास के इलाकों से लखनऊ आने-जाने वाले व्यवसायियों, छात्रों और आम यात्रियों को भी लाभ देगी। अधिकारियों के अनुसार यह सेवा जल्द ही एसी और डीलक्स श्रेणी की बसों में भी विस्तारित की जा सकती है। इसके अलावा, ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा जोड़ने की भी तैयारी की जा रही है, जिससे यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का विकल्प मिलेगा।

यात्रा की दूरी और समय

दिल्ली से लखनऊ की कुल दूरी लगभग 500–520 किमी है। यह बस सेवा तय शेड्यूल के मुताबिक 10–11 घंटे में सफर पूरा करेगी। समय को ध्यान में रखते हुए बीच के ठहराव (स्टॉपेज) इस तरह तय किए गए हैं कि यात्रियों को भोजन और आराम के लिए पर्याप्त समय मिले।

स्थानीय यात्रियों को बड़ा फायदा

  • बरेली और शाहजहांपुर के लोगों को दिल्ली आने-जाने के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा।
  • सीतापुर के यात्रियों के लिए लखनऊ और दिल्ली दोनों के लिए सीधी बस सुविधा होगी।
  • दिल्ली और लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले व्यापारियों को समयबद्ध और सुरक्षित परिवहन का नया साधन मिलेगा।
  • हरियाणा रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में इस मार्ग पर हाई-कंफर्ट वोल्वो बसें और सेमी-लग्जरी कोच भी जोड़े जा सकते हैं। साथ ही, यात्री मांग बढ़ने पर नाइट सर्विस (रात्रिकालीन बसें) भी शुरू की जा सकती हैं।

अधिकारियों का बयान

हरियाणा राज्य परिवहन के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार “यह बस सेवा उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए समयबद्ध और सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराएगी। हमारी कोशिश है कि जल्द ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़कर टिकट बुकिंग को आसान बनाया जाए।”

Hindi News / Lucknow / Nawab Nagari Express Roadway:   दिल्ली से लखनऊ तक ‘नवाबनगरी एक्सप्रेस’ शुरू- बरेली और शाहजहांपुर के यात्रियों को सीधी सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो