scriptLucknow Airport News: लखनऊ-श्रीनगर सीधी उड़ान सेवा अस्थायी रूप से बंद: यात्रियों की कमी और सुरक्षा चिंताओं का असर | Lucknow Airport News: IndiGo Suspends Lucknow-Srinagar Direct Flight After Just 35 Days Due to Low Passenger Demand | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Airport News: लखनऊ-श्रीनगर सीधी उड़ान सेवा अस्थायी रूप से बंद: यात्रियों की कमी और सुरक्षा चिंताओं का असर

Lucknow To Srinagar: लखनऊ से श्रीनगर की एकमात्र सीधी उड़ान सेवा को शुरू होने के महज 35 दिन बाद अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट और घाटे के कारण इंडिगो ने यह निर्णय लिया है। जून तक मांग के सर्वेक्षण के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

लखनऊMay 06, 2025 / 01:38 pm

Ritesh Singh

Lucknow Airport

Lucknow Airport

Airline Lucknow To Srinagar: इंडिगो एयरलाइंस ने लखनऊ से श्रीनगर के बीच अपनी एकमात्र सीधी उड़ान सेवा को 6 मई 2025 से अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह सेवा 30 मार्च 2025 को शुरू हुई थी, लेकिन यात्रियों की कम संख्या और घाटे के कारण इसे फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। एयरलाइन जून तक इस रूट की मांग का पुनः मूल्यांकन करेगी और उसके बाद सेवा को स्थायी रूप से बंद करने या पुनः शुरू करने का निर्णय लेगी।
यह भी पढ़ें

नई शराब नीति का बड़ा असर: यूपी को अप्रैल में 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व, लक्ष्य 63 हजार करोड़

 

यात्रियों की संख्या में गिरावट

Lucknow Airport
शुरुआती दिनों में इस उड़ान की बुकिंग पूरी तरह से भरी हुई थी, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई। जहां पहले 180 यात्रियों की क्षमता वाली फ्लाइट पूरी भर जाती थी, वहीं हाल के दिनों में केवल 35 यात्री ही यात्रा कर रहे थे। इससे एयरलाइन को आर्थिक नुकसान हो रहा था।
यह भी पढ़ें

यूपी में IPS अफसरों का बड़ा फेरबदल, वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित गुप्ता बने सचिव गृह-जानिए कौन हैं ये मोहित गुप्ता

किराया और यात्रा समय

लखनऊ से श्रीनगर की यह सीधी उड़ान लगभग दो घंटे में पूरी होती थी और सामान्य दिनों में इसका किराया 6,000 से 8,000 रुपये के बीच होता था। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद श्रीनगर से आने वाली उड़ानों का किराया 25,000 रुपये तक पहुंच गया था, जिससे यात्रियों की संख्या और भी कम हो गई।
यह भी पढ़ें

लखनऊ से करें चंडीगढ़, शिमला और मनाली की शानदार सैर, IRCTC का हवाई टूर पैकेज गर्मी की छुट्टियों के लिए लॉन्च

अन्य रूट्स पर भी असर

Lucknow Airport
इंडिगो ने कोलकाता से श्रीनगर के बीच की सीधी उड़ान सेवा को भी 6 मई तक के लिए निलंबित कर दिया है। इसके पीछे भी यात्रियों की कमी और सुरक्षा चिंताओं को कारण बताया गया है। एयरलाइन जून तक इस रूट की मांग का सर्वेक्षण करेगी। यदि यात्रियों की संख्या में सुधार नहीं हुआ, तो इस सेवा को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले भी लखनऊ से नागपुर के बीच की एकमात्र सीधी उड़ान सेवा 29 मार्च को बंद कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें

लखनऊ वासियों को बड़ा तोहफा: विश्राम नगर योजना में 2502 नए आवासों के लिए पंजीकरण जल्द 

पर्यटन और सुरक्षा का प्रभाव

कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों के कारण पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इससे न केवल एयरलाइंस को नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय पर्यटन उद्योग भी प्रभावित हो रहा है। सरकार और एयरलाइंस को मिलकर सुरक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बनानी होगी।

Hindi News / Lucknow / Lucknow Airport News: लखनऊ-श्रीनगर सीधी उड़ान सेवा अस्थायी रूप से बंद: यात्रियों की कमी और सुरक्षा चिंताओं का असर

ट्रेंडिंग वीडियो