LDA Allotment: लखनऊ में मुख्तार की जमीन पर बने PM आवास होंगे गरीबों के नाम, LDA अगस्त से शुरू करेगा आवंटन
LDA to Allot PM Housing on Mukhtar Ansari Seized Land: लखनऊ में एलडीए ने मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के 72 फ्लैटों का अगस्त से आवंटन शुरू करने की घोषणा की है। डाली बाग क्षेत्र की इस जमीन को कब्जा मुक्त कर गरीबों के लिए घर बनाना योगी सरकार की बुलडोजर नीति का सशक्त उदाहरण है।
मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीन पर बने पीएम आवास फोटो सोर्स : Social Media
LDA Allotment August Registration: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सरकार की बुलडोजर नीति और कानून का सख्त रवैया सामने आया है। डाली बाग इलाके में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराकर अब वहां प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत गरीबों के लिए बनाए गए 72 फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अगस्त 2025 से इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। यह कदम न सिर्फ गरीबों को आश्रय देने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि अपराध और अतिक्रमण के खिलाफ सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को भी दर्शाता है।
लखनऊ के डालीबाग क्षेत्र में स्थित यह जमीन वर्षों से मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के कब्जे में बताई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, यह भूमि सरकारी रिकॉर्ड में शासन की थी, लेकिन मुख्तार अंसारी के बेटों, अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम पर यह अवैध तरीके से दर्ज की गई थी। LDA की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दस्तावेजों में हेरफेर कर जमीन पर कब्जा कर लिया गया था। 2023 में लखनऊ प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस जमीन को खाली कराया और उस पर बनी अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। मुख्तार के परिवार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जमीन को राजस्व अभिलेखों में पुनः सरकारी भूमि के रूप में दर्ज किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 72 फ्लैटों का निर्माण
मुख्तार की अवैध कब्जा की गई इस जमीन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 72 फ्लैटों का निर्माण कराया है। यह फ्लैट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों के लिए तैयार किए गए हैं। प्रत्येक फ्लैट में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि शहरी गरीबों को गरिमामयी जीवन जीने का अवसर मिल सके। इन फ्लैटों का निर्माण पिछले एक वर्ष में तेजी से किया गया और अब अगस्त 2025 से इनका आवंटन शुरू किया जाएगा। यह आवंटन पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन माध्यम से होगा।
आवंटन प्रक्रिया कैसे होगी
एलडीए के अनुसार, पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले इन 72 फ्लैटों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अगस्त महीने से शुरू होंगे। इसके लिए एक अलग पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जहां पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
पात्रता मानदंड
उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक।
आवेदक के पास पहले से कोई सरकारी घर या संपत्ति नहीं होनी चाहिए।
वार्षिक आय आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सीमा में होनी चाहिए (3 लाख रुपये तक)।
आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज अनिवार्य होंगे।
LDA की वेबसाइट पर ही आवेदन, शुल्क जमा करना, वरीयता सूची देखना और अंतिम आवंटन सूची देखी जा सकेगी।
सरकार का सख्त संदेश: माफियाओं की जमीन गरीबों के लिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध और माफिया विरोधी नीति अब जमीन पर प्रभावी रूप से नजर आ रही है। मुख्तार अंसारी जैसे कुख्यात माफियाओं की अवैध संपत्तियों को जब्त कर उस पर गरीबों के लिए घर बनाना एक सशक्त सामाजिक और प्रशासनिक संदेश है। यह पहली बार नहीं है कि माफियाओं की संपत्ति पर सरकार ने ऐसी योजनाएं लागू की हों। इससे पहले प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे जिलों में भी कई माफियाओं की जमीनों पर आवासीय योजनाएं और स्कूल स्थापित किए जा चुके हैं।
डाली बाग की जमीन की कानूनी स्थिति
एलडीए द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि डाली बाग क्षेत्र की यह जमीन मूल रूप से राजकीय थी, लेकिन वर्षों पहले उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया। यह जमीन औपचारिक रूप से मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम पर दर्ज कराई गई थी, जिसमें फर्जी कागजात का सहारा लिया गया। 2023 में लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस पर कार्रवाई की। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया।
राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव
इस कार्रवाई को आम जनता और राजनीतिक हलकों में व्यापक समर्थन मिल रहा है। विपक्ष भले ही सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाए, लेकिन वास्तविकता यह है कि जिन लोगों ने वर्षों तक शासन-प्रशासन को चुनौती दी, अब उनकी संपत्तियां गरीबों के उत्थान में इस्तेमाल हो रही हैं।
लखनऊ निवासी सुनील कुमार जो रिक्शा चालक हैं, कहते हैं ,”हमारे जैसे लोगों के लिए यह किसी सपने से कम नहीं। हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसे इलाके में हमें घर मिलेगा। सरकार ने वाकई बड़ा काम किया है।” एलडीए सूत्रों के अनुसार आने वाले समय में और भी माफिया-गैंगस्टर की जब्त की गई संपत्तियों का उपयोग इस तरह की जनहितकारी योजनाओं में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कई बार यह स्पष्ट कर चुके हैं कि “माफिया या अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर गरीबों का अधिकार होगा।”
Hindi News / Lucknow / LDA Allotment: लखनऊ में मुख्तार की जमीन पर बने PM आवास होंगे गरीबों के नाम, LDA अगस्त से शुरू करेगा आवंटन