scriptIPS Transfer: कौशाम्बी, फतेहपुर, अयोध्या सहित 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, यूपी में देर रात 14 IPS अधिकारियों का तबादला | IPS Transfer in UP: Transfer of 7 districts including Kaushambi, Fatehpur, Ayodhya: 14 IPS officers transferred late night in UP | Patrika News
लखनऊ

IPS Transfer: कौशाम्बी, फतेहपुर, अयोध्या सहित 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, यूपी में देर रात 14 IPS अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में सात जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

लखनऊMay 06, 2025 / 06:11 am

Krishna Rai

IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में सात जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, जबकि कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

संबंधित खबरें

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अयोध्या के एसपी राज करन नैय्यर को गोरखपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इटावा के एसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
वहीं, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रमोट कर डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का एसएसपी बनाया गया है। गाजियाबाद में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का नया एसपी बनाया गया है।
फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में डीसीपी बनाया गया है। संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी नियुक्त किया गया है। वहीं, गोरखपुर रेलवे के एसपी संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का एसपी और भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को गोरखपुर रेलवे का एसपी बनाया गया है।
लखनऊ स्थित पीएसी की 35वीं वाहिनी में सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को प्रदेश का नया गृह सचिव बनाया गया है। सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। महाकुंभ मेला प्रयागराज में तैनात डीआईजी वैभव कृष्णा को वाराणसी परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।

Hindi News / Lucknow / IPS Transfer: कौशाम्बी, फतेहपुर, अयोध्या सहित 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, यूपी में देर रात 14 IPS अधिकारियों का तबादला

ट्रेंडिंग वीडियो