scriptपाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, अखिलेश ने लिखा- हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व | Patrika News
लखनऊ

पाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, अखिलेश ने लिखा- हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के तमाम जगहों पर पाकिस्तान के कायराना हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद ने लोगों से एकजुटता निभाने और किसी भी अपुष्ट खबर पर विश्वास नहीं करने की सलाह दी।

लखनऊMay 09, 2025 / 07:30 am

Aman Pandey

Akhilesh yadav, BJP, CM Yogi, pakistan attack
भारतीय सेना की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। हम सब देश के साथ हैं!

अफवाहों से रहें सावधान

“संकट के समय में समझदारी और भी जरूरी है। सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें। ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाए गए झूठ भी हो सकते हैं। मतलब ये दुश्मन की चाल या साजिश भी हो सकती है, इसलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं।

‘संकट में दिखाएं एकजुटता’

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदाराना व्यवहार करें। स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें। आपदा के इस समय में एकजुटता दिखाएं।”

‘पाकिस्तान को मिलेगा साहस और सटीकता से जवाब’

राज्यसभा सांसद एवं ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “वर्दी में हमारे नायकों और उनके पीछे खड़े उनके परिवारों के लिए, हर भारतीय गर्व और कृतज्ञता के साथ सिर झुकाता है। आपका साहस हमारी शांति की रक्षा करता है। आज, कल और आने वाले सभी समय के लिए, हम आपको धन्यवाद देते हैं।”
यह भी पढ़ें

यूपी के प्रमुख मेडिकल संस्थानों में हाई अलर्ट: KGMU और SGPGI आपातकालीन तैयारियों के लिए सतर्क

पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने लिखा, “आपकी हर कायरतापूर्ण कार्रवाई का जवाब अडिग संकल्प, बेजोड़ साहस और सटीकता और शून्य दया के साथ दिया जाएगा! आप प्रतीक्षा करें और देखें कि आपके साथ आगे क्या होता है!”वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 14 मई को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक बुधवार को शाम चार बजे राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ में आयोजित की जाएगी।

#OperationSindoor में अब तक

Hindi News / Lucknow / पाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, अखिलेश ने लिखा- हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व

ट्रेंडिंग वीडियो