scriptपेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; जानिए, कैसे पता करें की गाड़ी में नकली ईंधन तो नहीं? | Gang involved in adulterating petrol and diesel busted Know how to check if there is Duplicate fuel in your vehicle Lucknow | Patrika News
लखनऊ

पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; जानिए, कैसे पता करें की गाड़ी में नकली ईंधन तो नहीं?

UP Crime: पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। जानिए आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी में नकली ईंधन तो नहीं है?

लखनऊAug 13, 2025 / 11:50 am

Harshul Mehra

Duplicate fuel

पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। फोटो सोर्स-Ai

UP Crime: उत्तर प्रदेश STF ने इथेनॉल और सॉल्वेंट रसायनों को मिलाकर पेट्रोल और डीजल में मिलावट करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित खबरें

STF ने क्या-क्या जब्त किया?

  • 200-लीटर के 9 ड्रम इथेनॉल/सॉल्वेंट,
  • पेट्रोल के 3 ड्रम,
  • इथेनॉल/सॉल्वेंट और पेट्रोल के मिश्रण वाला एक ड्रम,
  • 15,000 लीटर पेट्रोल और 5,000 लीटर डीजल ले जा रहा एक टैंकर,
  • एक महिंद्रा पिकअप,
  • एक मारुति पिकअप
  • एक मारुति वैन समेत दो टैंकर
  • कुल 20,000 लीटर से ज्यादा मिलावटी ईंधन

ASP (STF) अमित कुमार ने मामले को लेकर क्या कहा

ASP (STF) अमित कुमार नगर का मामले को लेकर कहना है, ” लखनऊ के पास लोध मऊ गांव में हाईवे किनारे टैंकर से पेट्रोल-डीजल गिरोह के सदस्य निकालते थे। इसके बाद ईंधन में इथेनॉल और सॉल्वेंट मिलाया जाता और 75 से 80 रुपये प्रति लीटर में बेच दिया जाता। लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में इस मिलावटी ईंधन की सप्लाई की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों में रामू यादव, बीर कुमार, सुजीत कुमार, रिंकू सिंह और दीनू शामिल है।”

आरोपी ने जुर्म करना कबूल किया

आरोपी रिंकू सिंह ने पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से ये धंधा कर रहा है। साथ ही जुलाई 2024 में भी इसी आरोप में जेल जा चुका है।

मिलावटी ईंधन से गाड़ी को क्या हो सकता है नुकसान?

मिलावटी पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल आपकी गाड़ी के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। मिलावट के कारण इंजन और गाड़ी के कई हिस्सों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इससे ना केवल गाड़ी की परफॉरमेंस खराब होती है, बल्कि उसकी उम्र भी कम हो सकती है। मिलावटी ईंधन में उचित लुब्रिकेंट नहीं होते, जिससे इंजन के अंदरूनी हिस्सों में घर्षण बढ़ जाता है और वे तेजी से खराब होने लगते हैं। मिलावटी डीजल, खासकर जिसमें मिट्टी का तेल मिला हो उसके कारण इंजन सीज हो सकता है, जिससे मरम्मत पर बहुत ज्यादा खर्च आता है।

कैसे कर सकते हैं नकली ईंधन की पहचान

एक साफ, पारदर्शी बोतल में थोड़ा पेट्रोल लें।

इसमें पानी की कुछ बूंदें डालें और बोतल को अच्छे से हिलाएं।

अगर पेट्रोल और पानी अलग-अलग परतें बनाकर तैरते रहें, तो पेट्रोल शुद्ध है।
अगर पानी और पेट्रोल आपस में घुल जाए तो इसका मतलब है कि पेट्रोल में मिलावट है।

Hindi News / Lucknow / पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़; जानिए, कैसे पता करें की गाड़ी में नकली ईंधन तो नहीं?

ट्रेंडिंग वीडियो