तीन फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतर तय
इन 12 महीनों का औसत सूचकांक 413.472 अंक इस तरह से रहा। हरिशंकर तिवारी के मुताबिक, महंगाई भत्ता 58.17 प्रतिशत निर्धारित फॉर्मूले के तहत होगा। उन्होंने कहा कि पूर्णांक में महंगाई भत्ता देय होता है। 58 फीसदी महंगाई भत्ता इसी तरह से देय होगा। वर्तमान में केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों को 55 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। तीन फीसदी की बढ़ोतरी ऐसे में तय की गई है।
अगस्त या सितंबर में होगी घोषणा
जुलाई से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। इसकी घोषणा अगस्त या सितंबर में केंद्र सरकार की ओर से किए जाने की संभावना है। इसके बाद प्रदेश सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा करेगी।
महंगाई भत्ता बढ़ने से कितना बढ़ेगा वेतन
मान लें अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो उसकी सैलरी में 540 रुपए प्रति महीना बढ़ोतरी हो जाएगी। पेंशनर्स को भी उनकी बेसिक पेंशन के हिसाब से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ इसी तरह से मिलेगा।