scriptनीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे CM Yogi, भारत @2047 पर होगी चर्चा  | CM Yogi will participate in the 10th Governing Council meeting of NITI Aayog | Patrika News
लखनऊ

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे CM Yogi, भारत @2047 पर होगी चर्चा 

CM Yogi:  नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लेंगे हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच चुके हैं। वो शुक्रवार की शाम दिल्ली पहुंचे। कल पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक में हिस्सा लेंगे। 

लखनऊMay 23, 2025 / 10:42 pm

Nishant Kumar

CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस वर्ष की बैठक का मुख्य विषय है- ‘विकसित राज्य से विकसित भारत @2047’, जिसमें राज्यों को केंद्र में रखकर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने पर चर्चा होगी। बैठक में हिस्सा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

संबंधित खबरें

यूपी सदन पहुंचे CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश सदन पहुंचे हैं। वह 24 मई को होने वाली नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में भाग लेंगे। इस अहम बैठक में देश के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बैठक में भारत @2047 पर होगी चर्चा 

बैठक में ‘विकसित भारत @2047’ के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी। जैसे-जैसे भारत एक विकसित देश की ओर अग्रसर है, यह आवश्यक है कि राज्य अपनी विशिष्ट क्षमताओं का उपयोग करें और जमीनी स्तर पर परिवर्तनकारी बदलाव लाएं, ताकि 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाएं धरातल पर साकार हो सकें।

‘विकसित राज्य से विकसित भारत’ पर होगा मंथन 

‘विकसित राज्य से विकसित भारत’ का विचार राज्यों से दीर्घकालिक, समावेशी और साहसिक दृष्टि पत्र तैयार करने का आह्वान है, जो राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप हों और स्थानीय परिस्थितियों पर आधारित हों। इन विजन दस्तावेजों में समयबद्ध लक्ष्य निर्धारित होने चाहिए। 
इसमें मानव विकास, आर्थिक वृद्धि, सततता, प्रौद्योगिकी और शासन सुधारों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। डेटा आधारित कार्यप्रणालियों, परिणाम आधारित परिवर्तन, परियोजना निगरानी इकाइयों, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी युक्त अवसंरचना तथा मूल्यांकन और निगरानी प्रकोष्ठों की सहायता से जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकती है।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एक मंच लाने की कवायद 

यह बैठक केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एक मंच प्रदान करती है, जिससे देश के समक्ष मौजूद विकासात्मक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जा सके और इस बात पर सहमति बन सके कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए राज्य किस प्रकार आधारशिला बन सकते हैं। इसमें उद्यमिता को बढ़ावा देने, कौशल विकास और टिकाऊ रोजगार सृजन जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।

भारत सचिवों के साथ होगी बैठक 

इसके साथ ही नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल 13-15 दिसंबर 2024 को आयोजित मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन के विषयों पर आम सहमति बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। इस सम्मेलन में भारत सरकार के सचिवों और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों ने हिस्सा लिया था और ‘विकसित भारत @2047’ के एजेंडे पर सुझाव दिए थे।
यह भी पढ़ें

पशुपालकों को जागरूक करने पर जोर, जानवरों की बीमारियों के रोकथाम के लिए निर्देश

नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्रीगण, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्यगण और सीईओ भाग लेंगे।

Hindi News / Lucknow / नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे CM Yogi, भारत @2047 पर होगी चर्चा 

ट्रेंडिंग वीडियो