छांगुर बाबा बलरामपुर के मधपुर गांव में एक आलीशान कोठी में रहता था, जिसे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनवाया गया था। उसके पास 40 से अधिक बैंक खाते थे, जिनमें 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ था। उसने 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी और वहां से फंडिंग प्राप्त की थी।
70 दिन से लखनऊ के एक होटल में रह रहा था
छांगुर बाबा अपनी गर्लफ्रेंड नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल में 70 दिन से रह रहा था। दोनों बिल्कुल पति-पत्नी की तरह थे। बताया जा रहा है कि छांगुर बाबा होटल के कमरे से कम ही बाहर निकलता था। ज्यादातर वह खाना होटल के कमरे में ही मंगवा लेता या फिर नसरीन बाहर से खाना लेने जाती।
नसरीन का भी कराया था धर्मांतरण
एटीएस की जांच में आया है कि नसरीन सिंधी थी। उसका असली नाम नीतू नवीन रोहरा है। उसके पति का नाम नवीन रोहरा है। नसरीन और नवीन की बेटी का भी धर्मांतरण हुआ है। ये तीनों बलरामपुर में छांगुर बाबा के यहां ही रहते थे।
जाति के हिसाब से फिक्स थी धर्मांतरण की राशि
छांगुर बाबा ने हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का रेट तय कर रखा था। ब्राह्मण/क्षत्रिय/सिख लड़कियों के लिए 15-16 लाख रुपए, पिछड़ी जाति के लिए 10-12 लाख रुपए, अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख रुपए फिक्स था। धर्मांतरण से मना करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता था।
14 बैंक खातों में 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन
ATS को छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन के 14 बैंक खातों का पता चला है। जांच में सामने आया है कि इन खातों में देश और विदेश से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ है। जांच एजेंसी लेनदेन करने वालों की डिटेल खंगाल रही है।
इस पुस्तक से करता था ब्रेनवॉश
एटीएस की जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा ने ‘शिजर-ए-तैय्यबा’ नामक पुस्तक प्रकाशित करवाई थी। जिसे धर्म प्रचार के नाम पर इस्तेमाल करता था। इसी पुस्तक के द्वारा लव जिहाद के लिए मुस्लिम युवकों और हिंदू युवतियों को प्रेरित करता था। इस पुस्तक से कई युवक और युवतियों का आरोपी छांगुर बाबा ने ब्रेनवॉश किया।
गरीब वर्ग की लड़कियों को करता था टारगेट
छांगुर बाबा अक्सर गरीब लड़कियों को टारगेट करता था।, क्योंकि वह प्रलोभन में जल्दी आ जाती थी। उन्हें पैसे का लालच देकर जल्दी ही धर्मांतरण करवा लेता था। यह राशि लड़कियों को एंजेटों के माध्यम से दी जाती थी।
छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुलडोजर
यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा की कोठी पर यूपी सरकार का बुलडोजर चलना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि कल यानि सोमवार को कोठी पर नोटिस चस्पा किया गया था। बलरामपुर में मंगलवार को प्रशासन की टीम 3 बुलडोजर लेकर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया।प्रशासन तीन बुलडोजर लेकर छांगुर बाबा की अवैध कोठी को तोड़ने पहुंचा है। इस दौरान 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं।