मच्छर कैसे काटता है?
असल में
मच्छर के पास इंसानों जैसे दांत नहीं होते। लेकिन फिर भी वो हमारी त्वचा को काट लेता है। इसका कारण है मच्छर की लंबी पतली सी सूंड, जिसे प्रोबोसिस (Proboscis) कहते हैं। इसी सूंड से मच्छर हमारी स्किन में डंक मारता है और खून चूसता है।
मच्छर की ये सूंड बहुत ही खास तरह की होती है। इसके अंदर 6 बेहद पतले और नुकीले हिस्से होते हैं। इनमें से कुछ स्किन को काटते हैं, कुछ नस खोजते हैं और एक हिस्सा खून चूसता है। जब मच्छर काटता है, तो वो पहले स्किन में बहुत छोटा सा छेद करता है, फिर खून निकालता है। साथ ही, वो अपनी लार (saliva) भी अंदर छोड़ता है, ताकि खून जम न जाए और उसे आसानी से पी सके।
फिर खुजली क्यों होती है?
मच्छर की लार में कुछ ऐसे प्रोटीन होते हैं, जिनसे हमारा शरीर एलर्जी जैसी प्रतिक्रिया देता है। यही कारण है कि मच्छर के काटने के बाद उस जगह पर जलन होती है, खुजली होती है और लाल सा दाना भी उभर आता है।
क्या मच्छर जोर से काटता है?
ऐसा लगता जरूर है कि मच्छर ने बहुत जोर से काटा है, लेकिन सच्चाई ये है कि उसकी काटने की प्रक्रिया बहुत ही बारीकी से होती है। वो बड़े आराम से और बिना शोर किए त्वचा में छेद करता है। हम सिर्फ खुजली और जलन की वजह से उसे ‘जोर से काटना’ समझ लेते हैं।