Wasp Sting: सबसे पहले साफ करें प्रभावित जगह
ततैया का डंक त्वचा पर जहर छोड़ देता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सबसे पहला कदम यह होना चाहिए कि जिस स्थान पर ततैया ने डंक मारा है, उसे तुरंत साबुन और ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा और त्वचा पर मौजूद जहर भी हटेगा।बर्फ की सिकाई करें
ततैया के डंक से जलन और सूजन आम है। इस पर तुरंत बर्फ या ठंडे पानी से 10–15 मिनट तक सिकाई करें। इससे रक्त प्रवाह धीमा होता है, दर्द कम होता है और सूजन भी घटती है। यह प्रक्रिया हर कुछ घंटों में दोहराई जा सकती है।नींबू का असरदार प्रयोग
नींबू में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो ततैया के जहर को बेअसर करने में मदद करते हैं। एक ताज़े नींबू को काटकर सीधे प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से रगड़े, या फिर नींबू का रस निकालकर रूई की मदद से लगाएं। यह उपाय दिन में दो-तीन बार दोहराएं।सेब का सिरका
सेब का सिरका सूजन और जलन को कम करने के लिए जाना जाता है। एक कॉटन बॉल को एप्पल साइडर विनेगर में डुबोकर प्रभावित जगह पर 5–10 मिनट तक रखें। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को राहत देने का काम करते हैं। यह उपाय दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं।एलोवेरा जेल
एलोवेरा में ठंडक पहुंचाने वाले और हीलिंग गुण होते हैं। यह त्वचा की जलन और लालिमा को कम करता है। ताजे एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालकर सीधे डंक वाली जगह पर लगाएं और सूखने दें। आप दिन में 2–3 बार यह दोहरा सकते हैं।कब जाएं डॉक्टर के पास?
-सांस लेने में तकलीफ-चक्कर आना या बेहोशी
-शरीर पर चकत्ते या एलर्जी की प्रतिक्रिया
-डंक वाली जगह तेजी से सूजने लगे