सबसे पहले करें डीप क्लींजिंग
चेहरे की असली चमक तभी निकलकर आती है जब वो धूल-मिट्टी और ऑयल से पूरी तरह साफ हो। कुछ घरेलू तरीकों से आप अपने स्किन को डीप क्लींज कर सकती हैं। इसके लिए गुलाब जल और कच्चे दूध को बराबर मात्रा में मिलाएं। कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से साफ करें। ये नेचुरल क्लींजर त्वचा को नमी देने के साथ-साथ गंदगी भी हटाएगा।
हल्की स्क्रबिंग करें
चेहरे पर जमा डेड स्किन ग्लो को रोक देती है, जिससे त्वचा का निखार कम हो जाता है। ऐसे में हफ्ते में दो बार स्क्रबिंग करने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है। आप घर पर ही एक आसान DIY स्क्रब बना सकती हैं, इसके लिए आपको एक चम्मच बेसन, थोड़ा सा शहद और एक चुटकी हल्दी चाहिए। इस पेस्ट को चेहरे पर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह स्क्रब ना केवल त्वचा को गहरी सफाई देगा, बल्कि चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी बढ़ाएगा।
स्टीम लें
स्टीम लेने से पोर्स खुल जाते हैं और गंदगी बाहर निकलती है। इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें, उसमें तुलसी या नीम की कुछ पत्तियां डालें। तौलिया से सिर ढककर 5-7 मिनट तक भाप लें। इसके बाद चेहरा साफ कपड़े से थपथपाकर सुखाएं।
इंस्टेंट ब्राइटनेस के लिए होममेड फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी, दही और कॉफी से बना फेस पैक इंस्टेंट ग्लो देता है। यह फेस पैक ऑयल कंट्रोल करता है, मुंहासे कम करता है और चेहरे को ठंडक देता है। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो आप इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकती हैं।
मॉइस्चराइज करना न भूलें
अगर चेहरा मॉइस्चराइज नहीं किया गया तो सारी मेहनत बेकार जा सकती है। इसलिए अपनी स्किन टोन के अनुसार अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे त्वचा सॉफ्ट भी होगी और ग्लो भी बना रहेगा।