घी के अद्भुत फायदे
दिमाग को बनाए तेज और तंदरुस्त
बाबा रामदेव बताते हैं कि घी में मौजूद हेल्दी फैट्स हमारे दिमाग के न्यूरॉन्स को मजबूत बनाते हैं। यह न केवल मेमोरी पावर बढ़ाता है, बल्कि कंसंट्रेशन यानी एकाग्रता को भी बेहतर करता है।
अल्जाइमर जैसी बीमारियों से बचाव
नियमित रूप से घी का सेवन ब्रेन डीजेनेरेशन प्रोसेस को धीमा करता है, जिससे अल्जाइमर जैसी मानसिक बीमारियों का खतरा कम होता है। आंखों की रोशनी में सुधार
घी में मौजूद विटामिन A आंखों के लिए अत्यंत लाभकारी है। यह आंखों की ड्राइनेस को दूर करता है और विजन यानी रोशनी को बेहतर बनाता है।
त्वचा को दे नमी और नेचुरल ग्लो
रोजाना घी का सेवन त्वचा की नमी बनाए रखता है, जिससे चेहरा प्राकृतिक रूप से चमकदार नजर आता है और ड्राइनेस खत्म होती है। हड्डियों और मसल्स को बनाए मजबूत
घी में मौजूद हेल्दी फैट्स और कैल्शियम मेटाबॉलिज्म को सपोर्ट करते हैं, जिससे मसल्स और हड्डियां मजबूत बनती हैं।
जोड़ो के दर्द से राहत
घी कार्टिलेज को घिसने से बचाता है, जिससे जोड़ों की चिकनाई बनी रहती है और आर्थराइटिस जैसी समस्याएं कम होती हैं। इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है
घी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को नेचुरल रूप से बढ़ाता है, जिससे मौसम बदलने पर होने वाली बीमारियों से बचाव होता है।
वात, पित्त और कफ को संतुलित करता है
आयुर्वेद के अनुसार घी तीनों दोषों – वात, पित्त और कफ – को संतुलित करता है और शरीर में एनर्जी का स्तर बनाए रखता है। कब्ज से राहत
घी पाचन तंत्र को लुब्रिकेट करता है, जिससे मल आसानी से बाहर निकलता है और कब्ज की समस्या दूर हो जाती है। सुबह खाली पेट घी खाने का सही तरीका
- सुबह खाली पेट 1 से 2 चम्मच शुद्ध देसी गाय का घी हल्का गुनगुना करके लें।
- इसके बाद एक चुटकी सेंधा नमक लें।
- फिर ऊपर से 1 से 2 गिलास गर्म पानी पिएं।