डायबिटीज में फायदेमंद ड्राईफ्रूट्स
बादाम (Almonds)
प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स और मैग्नीशियम से भरपूर बादाम ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है। रोज़ाना सीमित मात्रा में सेवन फायदेमंद है।अखरोट (Walnuts)
ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर अखरोट दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है और ब्लड शुगर पर भी नकारात्मक असर नहीं डालता।पिस्ता (Pistachios)
पिस्ता फाइबर और प्रोटीन से भरपूर है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाने और ओवरईटिंग को रोकने में मदद करता है।डायबिटीज में किन ड्राईफ्रूट्स से बचना चाहिए
किशमिश (Raisins)
हालांकि किशमिश में आयरन और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, लेकिन इनमें नैचुरल शुगर अधिक होती है, जिससे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ सकता है। सेवन सीमित मात्रा में ही करें।Dry Fruits For Eyes: ये 5 ड्राई फ्रूट्स रख सकते हैं आंखों को स्वस्थ, आज ही करें रोजाना के आहार में शामिल
खजूर (Dates)
खजूर में भी हाई शुगर कंटेंट होता है। डायबिटीज मरीजों के लिए यह ब्लड शुगर को असंतुलित कर सकता है। सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें।सूखे अंजीर (Dried Figs)
अंजीर फाइबर युक्त है, लेकिन सूखने के बाद इसमें शुगर की मात्रा काफी बढ़ जाती है। हाई ब्लड शुगर वालों को इससे परहेज करना चाहिए।ड्राईफ्रूट्स का सेवन करते समय रखें ये सावधानियां
-ड्राईफ्रूट्स हमेशा सीमित मात्रा में ही खाएं।-शक्कर या शहद में डूबे, चॉकलेट कोटेड या फ्लेवर्ड ड्राईफ्रूट्स से पूरी तरह बचें।
-डॉक्टर या डाइटीशियन से सलाह लेकर ही डाइट में शामिल करें।
-अनसाल्टेड और अनरॉस्टेड ड्राईफ्रूट्स को प्राथमिकता दें।