यूट्यूब लेकर आया नया फीचर (YouTube Brought New Feature)
YouTube ने नवंबर 2024 में इस फीचर की घोषणा की थी, जिसमें अमेरिका में चुनिंदा क्रिएटर्स को सीमित ट्रायल और बीटा एक्सेस दिया गया था। अब 2025 में, YouTube इस सुविधा को और अधिक योग्य क्रिएटर्स के लिए लाने जा रहा है।
कितनी होती है कमाई (Earning)
YouTube पर भेजे गए उपहार डाएमंड में बदल जात हैं और हर डायमंड की वेल्यू एक सेंट होती है। क्रिएटर्स को हर 100 डायमंड पर 1 डॉलर मिलता है। क्रिएटर इस सुविधा को YouTube स्टूडियो के अर्न टैब से ऑन कर सकते हैं। इस फीचर के लिए क्रीएटर्स को ऑफिशियल ऑनबोर्डिंग के लिए वर्चुअल आइटम मॉड्यूल को स्वीकार करना होगा।
यूट्यूब देगा 50 प्रतिशत बोनस (YouTube will Provide 50 Percent Bonus)
जरूरी बात यह है कि जो क्रिएटर्स अपनी वर्टिकल लाइव स्ट्रीम पर उपहारों को ऑन करेंगे, वो सुपर स्टिकर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे। YouTube पहले तीन महीनों के दौरान योग्य क्रिएटर्स को उपहार से होने वाली कमाई पर 50% बोनस भी देगा।