दुर्घटना में कार के अंदर ही चार श्रद्धालुओं की मौत
कार की तेज स्पीड और हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी तरह लगाया जा सकता की श्रद्धालु कार में ही फंस गए। तीन की कार के अंदर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सबको बाहर निकाला। कुछ देर बाद एक और की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो गंभीर रूप से घायल, एयरबैग ने बचाई जान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थनगर से छह लोग अर्टिगा कार से बिहार के गोपालगंज स्थित थावे दुर्गा मंदिर दर्शन करने गए थे। वापसी के दौरान पटहेरवा थाने के बगही गांव के पास फोरलेन पर ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में मनोज सिंह ,सुजीत जायसवाल, रामकरण गुप्ता, कैलाश मणि त्रिपाठी की मौत हो गई। वहीं एयरबैग खुलने से ड्राइवर राजेश शर्मा और आगे बैठे प्रशांत कुमार की जान बच गई। हालांकि हादसे में दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को पटहेरवा थाने की पुलिस ने सीएचसी तमकुहीराज में भर्ती कराया है। CO तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह मौके ने भी जांच पड़ताल की।