राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात का क्रम लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने नया अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस अलर्ट के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार कोटा, झालावाड़, बारां जिले और आसपास के क्षेत्रों में आगामी 60 मिनट के भीतर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही एक दो दौर भारी बारिश का आ सकता है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर पश्चिम, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
रामगंजमंडी शहर में झमाझम
वहीं कोटा के रामगंजमंडी शहर में रविवार शाम को बीते 24 घंटे के अंतराल में सवा दो इंच बरसात हुई। बरसात से खाळ-नालों में उफान आ गया। गोरधनपुरा गांव में तो लोगों को यहां तीन रास्तों से बहकर आने वाले बरसाती पानी से घंटों तक आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां सुबह से दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात का दौर चला।
पालिका क्षेत्र में आने वाले इस गोरधनपुरा गांव में रामगंजमंडी शहर के करीब आधा दर्जन से ज्यादा वार्ड का बरसाती पानी बहकर आता है। यहां आवक के मुकाबले में जल निस्तारण के लिए नाला नहीं है। नालियां छोटी है ओर आवक ज्यादा, ऐसे में नालियों का पानी सड़क पर बहकर आ जाता है ओर इस कारण लोगों की दिक्कत बढ़ जाती है। गोरधनपुरा की पुरानी बस्ती वाला पानी व नई विकसित होने वाली काॅलोनी के साथ खेतों का बरसाती पानी आम रास्ते पर आता है।
नाले में उफान
जुल्मी रोड में रोसली गांव, रोसली रोड व पंचमुखी हनुमान मंदिर वाले नाले का पानी बहकर आता है। इस नाले में सवा दो इंच बरसात से उफान की स्थिति रही। ज्यादा बरसात होती तो रोसली सड़क मार्ग ओर फिर बरसाती पानी आसपास के घरों में भरता।
यह वीडियो भी देखें
कब कितनी बारिश
रामगंजमंडी में रविवार रात से सोमवार प्रात: 8 बजे तक 27 एमएम बरसात हुई। इसके अलावा सोमवार को शाम 6 बजे तक 32 एमएम बरसात दर्ज हुई। सवा दो इंच बरसात इस दिन दर्ज हुई। रामगंजमंडी में अभी तक 42 इंच से ज्यादा बरसात हो चुकी है।
Hindi News / Kota / Weather Alert: राजस्थान के 3 जिलों में भारी बारिश की नई चेतावनी, 17 जिलों के लिए भी Yellow अलर्ट जारी