कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने की आत्महत्या, चाचा ने कहा, नहीं चाहते पोस्टमार्टम
मृतक के चाचा ने कहा कि छात्र के पिता हृदय रोग से ग्रसित हैं। उन्होंने बिना पोस्टमार्टम के ही शव की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
राजस्थान के कोटा शहर में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र बिहार का रहने वाला था। वह 15 दिन पहले ही बिहार से कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिजन कोटा पहुंच चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र तमीम इकबाल पीजी में रह रहा था। वहां एक कमरे में दो छात्र रहते थे। रात में जब इकबाल ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो साथी छात्र ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो छात्र फंदे में लटका हुआ था। हालांकि अभी तक सुसाइड नोट सामने नहीं आया है। ऐसे में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
यह वीडियो भी देखें
मृतक के चाचा ने कहा कि छात्र के पिता हृदय रोग से ग्रसित हैं। उन्होंने बिना पोस्टमार्टम के ही शव की मांग की। साथ ही यह भी कहा था कि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। छात्र दिल्ली का निवासी था। 4 मई को उसकी नीट की परीक्षा थी। कोटा में रहकर पढ़ रहे बिहार के लड़के ने भी कुछ दिन पहले ही सुसाइड किया था। ये मामला भी कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का ही था।