scriptराजस्थान की 2126 पंचायतों के लिए खुशखबरी, युवाओं को मिलेगी ये सुविधा | Atal Gyan Kendra will be opened in villages, library facilities will be available | Patrika News
कोटा

राजस्थान की 2126 पंचायतों के लिए खुशखबरी, युवाओं को मिलेगी ये सुविधा

राजस्थान में पहले चरण में अटल ज्ञान केन्द्र के नाम से शुरू होने वाले पुस्तकालयों के उद्घाटन प्रदेश के 2126 पंचायत मुख्यालयों पर किए जाएंगे।

कोटाApr 29, 2025 / 01:44 pm

Santosh Trivedi

CM Bhajan Lal Sharma
रावतभाटा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रामीण अंचल के युवा अब पंचायत स्तर पर ही आधुनिक पुस्तकालय की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पहले चरण में अटल ज्ञान केन्द्र के नाम से शुरू होने वाले पुस्तकालयों के उद्घाटन प्रदेश के 2126 पंचायत मुख्यालयों पर किए जाएंगे। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो युवाओं को जल्द ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
अभी करीब 11 हजार पंचायतों में से 2126 पंचायतों में ये केंद्र खोले जाएंगे। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य पंचायतों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। इस योजना के तहत ई-पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न भाषाओं के पत्र-पत्रिकाओं और इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ई-पुस्तकालय को पंचायत मुख्यालयों में ही भारत निर्माण सेवा केंद्र के कक्ष में संचालित किया जाएगा।

एक समय में 20 विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा

ई-पुस्तकालय में एक समय पर 20 अभ्यर्थी पढ़ाई कर सकेंगे। जिसमें कम से कम 4 वर्क स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। कम्प्यूटर और फर्नीचर की व्यवस्था भी की जाएगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई कठिनाई नहीं हो। यह पुस्तकालय केवल परीक्षा की तैयारी के लिए ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों को अपनी रुचि के अनुसार कुछ नया सीखने के लिए भी एक गतिविधि केंद्र के रूप में कार्य करेंगे।

यह है योजना का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर सुधारना और युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। अटल ज्ञान केंद्रों का अधिष्ठापन चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश की पंचायतों में किया जाएगा। इस योजना में तीन हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा।

Hindi News / Kota / राजस्थान की 2126 पंचायतों के लिए खुशखबरी, युवाओं को मिलेगी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो