scriptअंधड़ और बारिश ने मचाई तबाही, मंडियों में भीगा अनाज, शादियों में खलल | storm and Rain in Kota Rajasthan weather update | Patrika News
कोटा

अंधड़ और बारिश ने मचाई तबाही, मंडियों में भीगा अनाज, शादियों में खलल

weather update : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोटा सहित हाड़ौती अंचल में सोमवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। करीब 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं और जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई।

कोटाMay 05, 2025 / 06:39 pm

Kamlesh Sharma

Kota weather update
कोटा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कोटा सहित हाड़ौती अंचल में सोमवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। करीब 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं और जोरदार बारिश ने भारी तबाही मचाई। कोटा, झालावाड़, बूंदी और बारां में पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग्स गिरने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए और विद्युत आपूर्ति घंटों ठप रही।

संबंधित खबरें

कोटा की भामाशाह मंडी, बूंदी की कुंवारती मंडी और बारां की कृषि उपज मंडी में खुले में रखा अनाज भीग गया। सैकड़ों बोरी गेहूं व सरसों खराब हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। कोटा शहर के छावनी, जवाहर नगर, सब्जी मंडी चौराहा सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए।
Kota weather update
तेज हवाओं के चलते घरों व दुकानों के टिन-टप्पर उड़ गए, टेंट व शामियानों को नुकसान पहुंचा। इससे शादी-विवाह जैसे समारोहों में खलल पड़ा और आयोजकों-महमानों को भारी असुविधा हुई। झालावाड़, बारां व बूंदी में कई जगह छतों के कवेलू और टीनशेड उड़ गए।
Kota weather update
बूंदी में चने के आकार के ओले गिरे और एक हाई मास्क लाइट ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिर गई। बारां के बड़गांव में दीवार गिरने और पेड़ ट्रैक्टर पर गिरने जैसी घटनाएं भी सामने आईं। कोटा में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। तापमान में गिरावट से मौसम ठंडा और सुहावना हो गया।

Hindi News / Kota / अंधड़ और बारिश ने मचाई तबाही, मंडियों में भीगा अनाज, शादियों में खलल

ट्रेंडिंग वीडियो