scriptभयंकर अंधड़ और जोरदार बारिश में उड़ गए सामूहिक विवाह सम्मेलन के टेंट, स्कूलों में भेजे दूल्हा-दुल्हन, अफरा-तफरी में जान बचाकर भागे रिश्तेदार | Mass Wedding Tent Blown Away In Fierce Storm And Heavy Rain Bride-Groom Shifted In School | Patrika News
कोटा

भयंकर अंधड़ और जोरदार बारिश में उड़ गए सामूहिक विवाह सम्मेलन के टेंट, स्कूलों में भेजे दूल्हा-दुल्हन, अफरा-तफरी में जान बचाकर भागे रिश्तेदार

Mass Wedding In Kota: दूल्हा-दुल्हन को मवासा विद्यालय में शिफ्ट किया। कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि यदि मौसम में सुधार आ गया तो सांय 4 से 8 बजे के मध्य फेरे की रस्म अदा करवा दी जावेगी।

कोटाMay 05, 2025 / 12:19 pm

Akshita Deora

Strong Storm In Rajashtan: राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के साथ भयंकर अंधड़ और जोरदार बारिश जारी है। जिसके कारण शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी ठप रही। ऐसे में कोटा के ही चेचट के मवासा में सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया था। श्री यदुवंशी अहीर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी तेज आंधी की भेंट चढ़ गया। अंधड़ ने सम्मेलन में लगे टेंट को उड़ा दिया। जिसके बाद टेंट में बैठे लोग जान बचाने को जल्दी से बाहर निकलकर खुली जगहों पर भाग गए। इस अंधड़ के कारण कई पेड़ उखड़ गए तो कुछ पोल जमीन पर गिर गए।

संबंधित खबरें

Wedding Day
सम्मेलन स्थल पर कीचड़ हो गया। सम्मेलन कमेटी ने भोजन व्यवस्था मवासा स्थित सामुदायिक भवन में की। वहीं दूल्हा-दुल्हन को मवासा विद्यालय में शिफ्ट किया। कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि यदि मौसम में सुधार आ गया तो सांय 4 से 8 बजे के मध्य फेरे की रस्म अदा करवा दी जावेगी।
Wedding Day

आगे ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार आगे भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है। बैक टू बैक एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। 8 मई तक बादल छाए रहेंगे। वहीं 9 और 10 मई को आंधी व बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।
Wedding Day

कल ऐसा रहा मौसम


कोटा शहर में रविवार को सुबह बादल छाए रहे। इससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन दोपहर में मौसम खुलने के बाद तेज धूप का असर रहा। इससे गर्मी का असर बढ़ गया। लोगों के पसीने छूट गए। कोटा का अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 37.0 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 7 किमी प्रति घंटे की रही। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के रूप में बना रहा। इससे कोटा संभाग में बादल छाए रहे।

Hindi News / Kota / भयंकर अंधड़ और जोरदार बारिश में उड़ गए सामूहिक विवाह सम्मेलन के टेंट, स्कूलों में भेजे दूल्हा-दुल्हन, अफरा-तफरी में जान बचाकर भागे रिश्तेदार

ट्रेंडिंग वीडियो