scriptKota Mandi Bhav : सभी खादय तेलों में तेजी, माल की आवक 500 कट्टे | Kota Mandi Bhav, All edible oils rise, arrival of goods 500 bags | Patrika News
कोटा

Kota Mandi Bhav : सभी खादय तेलों में तेजी, माल की आवक 500 कट्टे

भामाशाहमंडी गुरुवार को वापस खुल गई। माल की कुल आवक 500 कट्टे की रही। किराना बाजार में सभी खादय तेलों में 20 रुपए प्रति टिन की तेजी रही।

कोटाJul 03, 2025 / 09:31 pm

shailendra tiwari

भामाशाहमंडी गुरुवार को वापस खुल गई। माल की कुल आवक 500 कट्टे की रही। किराना बाजार में सभी खादय तेलों में 20 रुपए प्रति टिन की तेजी रही।

भाव : गेहूं मील हल्के 2330 से 2450, मील क्वालिटी 2450 से 2485, गेहूं एवरेज 2481 से 2500, गेहूं एक्सट्रा 2501 से 2555, चना देशी चना 4500 से 5300, चना पेप्सी 5321, चना मोटा 5200, हरा मूंग एवरेज 6000 से 6800, ऊपर में 6900 सोयाबीन सामान्य 3500 से 4150, ग्रेडिंग 4150 से 4200, बीज क्वालिटी 4251, सरसों सामान्य 5500 से 6200, लेब कंडीशन 6311, लहसुन बारीक छर्री 2000 से 2700, मीडियम छर्री 2800 से 3400 , लड्डू 3400 से 4200, फूल 4200 से 4700, मोटा 5000 से 7800, देशी बम 8200, डबल बम 8600, धान डीपी 2500 से 2810, सुगन्धा 2000 से 2650, (1509) 2101 से 2701, (1718) 2600 से 3350 (1847) 2300 से 2781, (1885) 3400 रहे।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2175, चंबल 2140, सदाबहार 2030, लोकल रिफाइंड 1910, दीप ज्योति 2050, सरसों स्वास्तिक 2600, अलसी 2300 रुपए प्रति टिन।

मूंगफली: ट्रक 2780, कोटा स्वास्तिक 2370, सोना सिक्का 2630, कटारिया गोल्ड 2370 रुपए प्रति टिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1815, अशोका 1815 रुपए प्रतिटिन।

चीनी: 4170 से 4220 प्रति क्विंटल।

देसी घी: मिल्क फूड 8880, कोटा फ्रेश 8700, पारस 8950, नोवा 8900, अमूल 9400, सरस 9400, मधुसूदन 9280 रुपए प्रतिटिन।
चावल व दाल: बासमती चावल 7000-8500, मूंग दाल 8000-8500, मूंग मोगर 9000-9500, उड़द दाल 8000-9000, तुअर दाल 8000-10800 क्विंटल, चना दाल 6500-6800, उड़द मोगर 9000-10500, मसूर दाल 7000-7500 प्रति क्विंटल रहा।

कोटा सर्राफा : चांदी में तेजी, सोने में गिरावट
सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी के दामों में प्रति किलो 500 रुपए की तेजी रही। सोने के भाव में 300 रुपए गिरावट रही। चांदी के भाव 106500 रुपए प्रति किलो रहे। सोना कैडबरी प्रति दस ग्राम 97900 तथा सोना शुद्ध 98400 प्रति दस ग्राम रहे।
गोल्ड कैरेट भाव

गोल्ड (24 k) (99.5): 98000

गोल्ड (22 k) : 90741

गोल्ड (20 k) : 85217

गोल्ड (18 k) : 78400

गोल्ड (14 k) : 69014

(भाव: कोटा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार)

Hindi News / Kota / Kota Mandi Bhav : सभी खादय तेलों में तेजी, माल की आवक 500 कट्टे

ट्रेंडिंग वीडियो