scriptIMD Double Alert: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 8-9-10 जुलाई को राजस्थान में होगी मानसून की भारी बारिश, इन जिलों में आया ऑरेंज अलर्ट | IMD Forecast Of Heavy Monsoon Rains In Rajasthan On 8-9-10 July Orange Alert Issued With Today Yellow Alert | Patrika News
कोटा

IMD Double Alert: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 8-9-10 जुलाई को राजस्थान में होगी मानसून की भारी बारिश, इन जिलों में आया ऑरेंज अलर्ट

IMD Heavy Rain Alert: आज के लिए बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट देते हुए मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अति भारी बारिश की संभावना है।

कोटाJul 08, 2025 / 07:43 am

Akshita Deora

Rajasthan Monsoon

भारी बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Weather Forecast: झालावाड़ जिले में सोमवार को कई जगह दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। सोमवार को झालावाड़ में दो, अकलेरा में 8, असानवार में 2, झालरापाटन में 2, खानपुर में 20,मनोहरथाना में 16 एमएम बारिश दर्ज गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 294.15 एमएम दर्ज की गई। दोपहर बाद कई क्षेत्रों में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (IMD Weather Prediction)

वर्तमान में गंगीय पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर लॉ प्रेशर एरिया बना हुआ है। जिसके चलते आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़नेकी संभावना है। ऐसे में राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5 दिन मानसून सक्रिय रहने और जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। कल बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
weather

इन जिलों में आया डबल अलर्ट (IMD Orange-Yellow Alert)

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए डबल अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में ऑरेंज तो कई में येलो अलर्ट दिया है। ऐसे में आज के लिए बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट देते हुए मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अति भारी बारिश की संभावना है।
वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
weather
9 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट – बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर
येलो अलर्ट – श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, अलवर, जोधपुर और अजमेर
weather
10 जुलाई – ऑरेंज अलर्ट – धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर
येलो अलर्ट – श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू, बारां, झालावाड़, कोटा, उदयपुर, टोंक, सिरोही, सीकर, राजसमंद, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, जयपुर, डूंगरपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर

Hindi News / Kota / IMD Double Alert: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 8-9-10 जुलाई को राजस्थान में होगी मानसून की भारी बारिश, इन जिलों में आया ऑरेंज अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो