Mandi News: भामाशाहमंडी में रहा अवकाश, टेंडर बढ़ने से शक्कर में उछाल, जानें मंडी भाव
Gold-Silver Price: कोटा सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी में 2600 व सोने में 450 रुपए की गिरावट रही। चांदी के भाव 112600 प्रति किलो रहे। सोना कैडबरी प्रति दस ग्राम 99250, सोना शुद्ध 99750 प्रति दस ग्राम रहे।
Kota Mandi Price: भामाशाहमंडी के व्यापारी व संस्था सदस्यों की श्रावणी गोठ का आयोजन किया जा रहा है। कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन की ओर से 1 व 2 अगस्त को मण्डी में अवकाश है। किराना बाजार में टेंडर बढ़ने से शक्कर में 70 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।
कोटा सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी में 2600 व सोने में 450 रुपए की गिरावट रही। चांदी के भाव 112600 प्रति किलो रहे। सोना कैडबरी प्रति दस ग्राम 99250, सोना शुद्ध 99750 प्रति दस ग्राम रहे।