Kota Rain: भारी बारिश से कोटा बैराज ओवरफ्लो, 9 फीट तक खोले गए 3 गेट
Kota Rain: राजस्थान के कोटा जिले में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। मंगलवार को दिनभर उमस रही, लेकिन शाम होते-होते बारिश शुरू हो गई। इस बीच कोटा बैराज ओवरफ्लो कर रहा है।
Kota Rain:कोटा। शहर में दिनभर की खामोशी के बाद शाम को झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। सड़कों पर पानी बहने लगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इससे पहले दिनभर मौसम साफ रहा, जिससे उमस ने लोगों को परेशान किया। पिछले कई दिनों से कोटा और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कोटा बैराज बार-बार ओवरफ्लो कर रहा है। मंगलवार को भी 11 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
दरअसल, कोटा शहर में मंगलवार को शाम होते-होते आसमान में काले बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारों के रूप में देर रात तक चलता रहा। बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।
तीसरे दिन भी जमकर हुई बारिश
कोटा में लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हुई है। चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए मंगलवार को कोटा बैराज के तीन गेट 9 फीट तक खोलकर करीब 11,000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
अधिकतम तापमान में हुई वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 7 डिग्री की वृद्धि के साथ 34.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आद्रर्ता 80 प्रतिशत तक पहुंच गई।
बीते 24 घंटे में 14.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड
बीते 24 घंटों में 14.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार की तेज बारिश के बाद उफान पर आए नदी-नालों का जलस्तर भी मंगलवार को कुछ कम हुआ। देवली अरब क्षेत्र की जलमग्न कॉलोनियों से भी अब पानी उतरने लगा है, जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली। कोटा जिले के आसपास जगपुरा व अन्य क्षेत्रों में बरसात हुई।
Hindi News / Kota / Kota Rain: भारी बारिश से कोटा बैराज ओवरफ्लो, 9 फीट तक खोले गए 3 गेट