scriptGood News: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन को आज मिलेगी बड़ी सौगात, FREE में मिलेगा ये तोहफा | Good News For Senior Citizens And Divyangjan Om Birla Launched Pradhan Mantri Divyasha Kendra In Kota MBS Hospital | Patrika News
कोटा

Good News: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन को आज मिलेगी बड़ी सौगात, FREE में मिलेगा ये तोहफा

Om Birla Launched PMDK In Kota: केंद्र के माध्यम से एडिप व वयोश्री योजना के तहत 30 से अधिक प्रकार के सहायक उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर आदि नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।

कोटाMay 19, 2025 / 07:52 am

Akshita Deora

AI Generated वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन की तस्वीर

Third Pradhan Mantri Divyasha Kendra: दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सोमवार को बड़ी सौगात मिलेगी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिको) की ओर से एमबीएस अस्पताल परिसर में स्थापित प्रदेश के तीसरे और सबसे एडवांस्ड ‘प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र’ का सोमवार को शुभारंभ होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 10 बजे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भेंट कर केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। स्थायी केन्द्र के रूप में यह यह दिव्याशा केन्द्र पंजीकरण, मेडिकल असेसमेंट और त्वरित वितरण की प्रक्रिया के साथ एक ही दिन में सहायता देने में सक्षम होगा। केंद्र के माध्यम से एडिप व वयोश्री योजना के तहत 30 से अधिक प्रकार के सहायक उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, वॉकर, टेट्रापॉड, तिपाई, सिलिकॉन कुशन, रीढ़ की बेल्ट, बत्तीसी, कमोड युक्त स्टूल, सीट युक्त छड़ी आदि नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मिलेंगे 20 हजार तक के अंग उपकरण, पंचायत समिति स्तर पर शिविर कल से

आशा वर्कर्स के साथ करेंगे संवाद

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दोपहर 12 बजे श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में प्रोमिसिंग इंडिया सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कोटा जिले की आशा वर्कर्स के साथ संवाद करेंगे। इस अवसर पर स्पीकर बिरला स्वस्थ भारत की आशा विषय पर आशा सहयोगिनियों से उनके अनुभव, चुनौतियां तथा सुझावों को सुनेंगे।

राम जल सेतु परियोजना के कार्यों की समीक्षा

स्पीकर बिरला शाम 4 बजे केडीए कार्यालय स्थित मंथन सभागर में कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में राम जल सेतु लिंक परियोजना (आरएसएलपी) से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में जल संसाधन विभाग, पीडब्ल्यूडी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Kota / Good News: वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन को आज मिलेगी बड़ी सौगात, FREE में मिलेगा ये तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो