Kota Mandi News: भामाशाहमंडी में गुरुवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 150000 कट्टे की रही। गेहूं 25, धान (1718) 25 रुपए तेज रहा। लहसुन के 8000 कट्टे की आवक रही। लहसुन के भाव 2000 से 9500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। वहीं किराना बाजार में खाद्य तेल में स्थिरता रही
भाव: गेहूं नया 2420 से 2751, धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1509) 2200 से 2901, धान (1718) 2800 से 3475, धान पूसा 2700 से 3001, सोयाबीन 3800 से 4301, सरसों नई 5500 से 5950, अलसी 6000 से 6500, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ नया 2000 से 2300, तिल्ली 8500 से 11000, मैथी 4000 से 4600, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6700, धनिया नया ईगल 6500 से 7000, रंगदार 7100 से 10500, मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7000, चना देशी 5200 से 5381, चना मौसमी 5000 से 5400, चना पेप्सी 5200 से 5450 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी व जेवराती सोने भाव में गिरावट आई। चांदी के भाव 500 रुपए की कमी के साथ 96500 प्रति किलो रहे। जेवराती सोने में 1400 रुपए की कमी के साथ केडबरी के भाव प्रति दस ग्राम 96100 रहे। शुद्ध का भाव प्रति दस ग्राम 96600 रुपए रहा।
href="https://www.patrika.com/kota-news/wheat-became-costlier-by-25-rupees-paddy-by-50-rupees-and-soybean-by-50-rupees-per-quintal-in-kota-mandi-19548571" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Kota Mandi Bhav: कोटा मंडी में एक दिन में आए ढाई लाख कृषि जिंस कट्टे, इतना महंगा हुआ गेहूं, धान और सोयाबीन, चना सस्ता
Hindi News / Kota / सोना-चांदी में गिरावट, गेंहू और धान के भाव तेज, 150000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें Mandi Bhav