पाकिस्तान के खिलाफ एक और डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, पूर्व PM इमरान खान समेत इन नेताओं को दिया बड़ा झटका
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत एक के बाद एक पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक की है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक कई डिजिटल और सामाजिक प्लेटफॉर्म पर कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में भारत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई भारत विरोधी बयानों और कथित उकसावे वाली गतिविधियों के चलते की गई है।
हालांकि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में जेल में बंद हैं, फिर भी उनके आधिकारिक X अकाउंट से जारी होने वाले बयानों को भारत सरकार ने गंभीरता से लिया है। साथ ही बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के विरुद्ध दिए गए पुराने और हालिया बयानों को भी इस कार्रवाई का आधार माना जा रहा है।
पाक नेताओं और खिलाड़ियों के सोशल अकाउंट्स ब्लॉक
इससे पहले भी भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई कलाकारों, खिलाड़ियों और यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है। इसमें हनिया आमिर, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी, बाबर आज़म, शोएब अख्तर, कामरान अकमल, बासित अली, और शोएब मलिक जैसे नाम शामिल हैं। इन सभी के इंस्टाग्राम, फेसबुक, X और यूट्यूब अकाउंट भारत में बैन किए जा चुके हैं।
भारत ने 16 यूट्यूब चैनल किए बैन
सूचना मंत्रालय और गृह मंत्रालय के संयुक्त निर्देश पर अब तक पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को भारत में प्रतिबंधित किया गया है। इनमें प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया चैनल जैसे डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज और जियो न्यूज शामिल हैं। इन चैनलों पर भारत विरोधी खबरें फैलाने और आतंकवाद को परोक्ष रूप से समर्थन देने के आरोप लगे हैं।
पाक मंत्री तरार ने दिया था विवादित बयान
इस कार्रवाई की एक वजह पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का हालिया विवादित बयान भी बताया जा रहा है। उन्होंने एक दिन पहले दावा किया था कि भारत 24 से 36 घंटे के भीतर पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसी बयान के बाद उनके X अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।
भारत सरकार की यह सख्ती न केवल डिजिटल सीमाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि यह स्पष्ट संदेश भी है कि भारत अब किसी भी स्तर पर भारत विरोधी प्रचार या गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार का रुख यह दर्शाता है कि चाहे वह आतंकी गतिविधि हो या सोशल मीडिया के जरिए हो रहा दुष्प्रचार, हर मोर्चे पर कड़ी जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / National News / पाकिस्तान के खिलाफ एक और डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक, पूर्व PM इमरान खान समेत इन नेताओं को दिया बड़ा झटका