scriptरेकॉर्ड तोड़ रहे फलों के दाम, आम आदमी की पहुंच से हुए दूर | Fruit Prices Broken Records In Rajasthan | Patrika News
कोटा

रेकॉर्ड तोड़ रहे फलों के दाम, आम आदमी की पहुंच से हुए दूर

Fruit Prices In Rajasthan: गर्मी के मौसम में पाइनेपल, मौसमी एवं नारियल पानी का स्वाद भी महंगा हो रहा है। बाजार में एक नारियल पानी 70 से 80 रुपए तक मिल रहा है, जबकि कुछ अरसे पहले नारियल पानी का एक पीस 30-35 रुपए का मिलता था।

कोटाMay 16, 2025 / 02:29 pm

Akshita Deora

fruits

प्रतीकात्मक तस्वीर

Fruit Prices Hike: आसमान छूती महंगाई के बीच अब फलों के भावों भी उछाल मार रहे है। शादी-विवाह के दौर और गर्मी के चलते फलों की मांग अधिक होने से फलों के भाव आसमान छू रहे है। हालत यह है कि कई फल तो पिछले रेकॉर्ड को भी तोड़ रहे है। फलों के महंगे दामों से स्थिति ऐसी हो गई है कि फल अब आम आदमी की पहुंच से दूर होने लगे है।
वैसे तो बेहतर स्वास्थ्य के लिए फलों के सेवन की सलाह दी जाती है, लेकिन फलों के ऊंचे दामों के कारण गरीब तबके के लोगों ने अभी तक कई फलों का स्वाद नहीं चखा वहीं मध्यम वर्गीय लोग भी फल खरीदने से कतराने लगे हैं। शहर में फलों के भावों को देखे तो स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण अनार, सेवफल, अंगूर जैसे फलों के भाव प्रति किलो सौ से ज्यादा है। लोग इन फलों को खरीद तो रहे हैं, लेकिन सिर्फ मन को तसल्ली देने लायक। महंगाई के दौर में इन फलों को पेट एवं मन भरने तक खाने के लिए लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। फलों के दाम अधिक होने से इनका रस भी महंगा होने लगा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 8.49 रुपए सस्ता मिल रहा पेट्रोल, डीजल के भावों में भी इतना अंतर

ताव खा रहे फलों के भाव

बाजार में अनार इन दिनों 120 रुपए किलो तक बिक रहा है। सामान्य तौर पर 80-100 रुपए किलो मिलने वाले सेव फल 240 प्रति किलो में मिल रहे है। फलों का राजा आम के दाम भी लोगों के पसीने छुड़ा रहे है। आम के दाम 80 रुपए से नीचे नहीं गए हैं और 100 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। इसके साथ ही केला 50 रुपए, पपीता 50 रुपए, तरबूज 20 रुपए, खरबूजा 40 रुपए व कीवी 120 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहे है।

सेहत का रस भी हो गया महंगा

गर्मी के मौसम में पाइनेपल, मौसमी एवं नारियल पानी का स्वाद भी महंगा हो रहा है। बाजार में एक नारियल पानी 70 से 80 रुपए तक मिल रहा है, जबकि कुछ अरसे पहले नारियल पानी का एक पीस 30-35 रुपए का मिलता था। पाइनेपल के दाम भी 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। ऐसे में फलों का ज्यूस भी महंगा होने से यह लोगों से दूर होता जा रहा है। लोग गन्ने का रस पीना मुनासिब समझ रहे है।

Hindi News / Kota / रेकॉर्ड तोड़ रहे फलों के दाम, आम आदमी की पहुंच से हुए दूर

ट्रेंडिंग वीडियो