रिजल्ट के बाद खुद को कमरे में किया बंद
परिवार वालों के अनुसार सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परिणाम सोमवार दोपहर को आया था। रिजल्ट देखने के बाद अनिकेश बेहद शांत हो गया और खुद को कमरे में बंद कर लिया। जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोलने पर वह पंखे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।कोई कार्रवाई नहीं चाहता परिवार
अनिकेश के पिता गया (बिहार) में सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात हैं, जबकि उसकी मां कोटा में बेटे के साथ रहती थीं।परिजनों का कहना है कि छात्र रिजल्ट आने के बाद से ही अवसाद में था। जांच अधिकारी एसआई गोपाल लाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिवार ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है।