scriptकिसानों को मिलेगी राहत, एमएसपी खरीद के लिए ऑफलाइन गिरदावरी को मिली मंजूरी | Approval for offline Girdawari for MSP purchase | Patrika News
कोटा

किसानों को मिलेगी राहत, एमएसपी खरीद के लिए ऑफलाइन गिरदावरी को मिली मंजूरी

रबी विपणन सीजन 2025-26 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए अब ऑफलाइन गिरदावरी को भी मान्यता मिल गई है।

कोटाMay 15, 2025 / 03:33 pm

Kamlesh Sharma

MSP price

फाइल फोटो

कोटा। रबी विपणन सीजन 2025-26 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए अब ऑफलाइन गिरदावरी को भी मान्यता मिल गई है। राज्य सरकार ने इस संबंध में बुधवार को खरीद के संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिए हैं। इससे बड़ी संख्या में किसानों को राहत मिलेगी।
पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा प्रवास के दौरान कोटा देहात के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर व बून्दी के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा की अगुवाई में किसानों ने अवगत कराया था कि कोटा-बूंदी समेत प्रदेश में अभी तक कई गांवों का राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हुआ है।
इस कारण खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भी राजस्व रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं होने के कारण खरीद एजेन्सियां गेहूं की खरीद से इनकार कर रही है। बिरला ने राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद यह संशोधित आदेश जारी किए गए हैं। जिलाध्यक्ष गोचर व मीना ने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें

एक माह देरी से हुआ सरसों-चना की खरीद का श्रीगणेश, जानें भाव

गैर-ऑनलाइन गांवों को मिलेगा सीधा लाभ

राज्य सरकार के संशोधित निर्देशों के अनुसार, जिन गांवों की तहसीलें अब तक ऑनलाइन नहीं हो सकी हैं, वहां के किसान अब पटवारी अथवा तहसीलदार द्वारा प्रमाणित ऑफलाइन गिरदावरी के आधार पर भी गेहूं की बिक्री कर सकेंगे। यह प्रावधान संबंधित क्रय केंद्रों पर लागू होगा और गिरदावरी की प्रमाणिकता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी क्रय केंद्र संचालकों की होगी।

दीगोद में ही 23 गांवों का रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं

जिला प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार दीगोद के 23 ग्राम का रिकार्ड एवं मौका स्थिति में काफी भिन्नता होने के कारण ऑनलाइन अधिसूचित होने से शेष रहे हैं। उक्त गांवों में सर्वे की कार्यवाही के पश्चात ऑनलाइन करवाया जा सकेगा। कोटा जिले में सर्वे-रिसर्वे का कार्य प्रगतिरत हैं जिसे पूर्ण किये जाने की समयावधि वर्ष 2026-27 तक निर्धारित हैं।

Hindi News / Kota / किसानों को मिलेगी राहत, एमएसपी खरीद के लिए ऑफलाइन गिरदावरी को मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो