scriptCG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने आज से शिविर, देना होगा सिर्फ इतने रुपये | Camps to install high security number plates start today | Patrika News
कोरीया

CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने आज से शिविर, देना होगा सिर्फ इतने रुपये

CG News:हाईटेक नंबर प्लेट की बुकिंग स्वयं या परिवहन सुविधा केंद्र या चॉइस सेंटर के माध्यम से परिवहन वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है।

कोरीयाMay 10, 2025 / 05:08 pm

Love Sonkar

CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने आज से शिविर, देना होगा सिर्फ इतने रुपये
CG News: अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड 1.27 लाख गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाने को लेकर आरटीओ कार्यालय में 10 से 12 मई तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। जिसमें आवेदन को आरसी कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया और निर्धारित शुल्क जमा करने की सुविधाएं मिलेगी। साथ ही आरसी से मोबाइल नंबर लिंक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्यों जरुरी है वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट? केंद्र सरकार के निर्देश पर लागू हुआ नियम, यहां जानिए Details

परिवहन विभाग के मुताबिक पुराने वाहनों में एचएसआरपी अनिवार्य किया गया है। आम जनता को सुविधाएं देने नंबर प्लेट की बुकिंग, फिटमेंट कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा हाईटेक नंबर प्लेट की बुकिंग स्वयं या परिवहन सुविधा केंद्र या चॉइस सेंटर के माध्यम से परिवहन वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है। भविष्य में हाईटेक नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले वाहनों पर कार्यवाही और जुर्माना भरना पड़ सकता है। गौरतलब है कि एचएसआरपी एक विशेष क्रोमियम आधारित होलोग्राम, लेजर ब्रांडेड पहचान संया सहित टेपिर प्रूफ नंबर प्लेट है। जो नॉन-रिमूवेबल लॉक, नॉन-रियूजेबल स्नैप लॉक के साथ वाहन में लगाया जाना है।
गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नबंर प्लेट अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे अप्रैल 2019 के पहले रजिस्टर्ड पंजीकृत सभी श्रेणी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदले जाएंगे। परिवहन विभाग ने कोरिया आरटीओ कार्यालय को जोन-बी में रखा गया है। जहां मेसर्स रोसमर्टा सेटी सिस्टम लिमिटेड को काम दिया गया है। कंपनी टू-व्हीलर मोटर साइकिल, स्कूटर, मोपेड के अलावा ट्रैक्टर, पॉवर टीलर, ट्रेलर में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाएगी। जिसके लिए जीएसटी सहित अलग-अलग दर निर्धारित है। सभी भुगतान केवल डिजिटल मोड के माध्यम से किए जाएंगे। कोरिया में कुल127000 गाड़ियां पंजीकृत हैं।
इतनी गाड़ियां पंजीकृत

वाहन प्रकार संख्या

बाइक/स्कूटर 101249

मोटर कार 7२98

ट्रैक्टर 3810

कंस्ट्रक्शन व्हीकल 30

ओमनी बस 1050

एक्सकेवेटर 209

ट्रेलर कृषि 136

थ्री व्हीलर पैसेंजर 105
गुड्स कैरियर 1120

ट्रैक्टर कमर्शियल 346

मैक्सी कैब 67

मोटर कैब 78

बस 48

एजुकेशनल बस 44

ट्रेलर कमर्शियल 55

कुल गाड़ियां 127000

ये शुल्क निर्धारित
वाहनों के प्रकार शुल्क (रुपए)

दोपहिया वाहन 365.80

तीनपहिया वाहन 427.16

हल्के मोटरयान 656.80

भारी वाहन 705.64

(जीएसटी अतिरिक्त देना होगा)

अप्रैल 2019से पहले रजिस्टर्ड प्रत्येक वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण चिन्ह लगाने का काम चल रहा है। कोरिया में कुल 127000 गाड़ियां पंजीकृत हैं। नंबर प्लेट लगाने 10 से 12 मई तक विशेष शिविर लगाया जाएगा।
अनिल भगत, जिला परिवहन अधिकारी कोरिया

Hindi News / Koria / CG News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने आज से शिविर, देना होगा सिर्फ इतने रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो