scriptCG Train News: ढाई साल बाद पटरी पर लौटेगी गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर ट्रेन, 16-17 जुलाई से होगी शुरू | Gevra Road-Raipur passenger train will return | Patrika News
कोरबा

CG Train News: ढाई साल बाद पटरी पर लौटेगी गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर ट्रेन, 16-17 जुलाई से होगी शुरू

CG Train News: कोरबा जिले में गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर एक बार फिर बहाल हो रही है। इससे कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों के साथ ही दिन में सफर करने वाले अन्य यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

कोरबाJul 14, 2025 / 01:17 pm

Shradha Jaiswal

ढाई साल बाद पटरी पर लौटेगी गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर ट्रेन(photo-unsplash)

ढाई साल बाद पटरी पर लौटेगी गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर ट्रेन(photo-unsplash)

CG Train News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर एक बार फिर बहाल हो रही है। इससे कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों के साथ ही दिन में सफर करने वाले अन्य यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रबंधन ने इस ट्रेन को दो साल १६९ दिन के बाद बहाल की है।

संबंधित खबरें

इसे लेकर गेवरारोड के यात्री लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस ट्रेन के शुरू होने से गेवरारोड के यात्रियों के लिए रायपुर तक सफर के लिए पहली गाड़ी होगी, वहीं दिन के समय में रायपुर और बिलासपुर से गेवरारोड तक आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

CG Train News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया आदेश

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासुपर जोन ने सूचना जारी कर 13 डेमू और मेमू पैसेंजर को बहाल किया है। इसमें गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर भी शामिल हैं। बहाल हुई रायपुर-गेवरारोड मेमू पैंसजर गाड़ी क्रमांक 68746 और गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर गाड़ी क्रमांक 68745 है। रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रायपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने का निर्धारित समय दोपहर 1.50 बजे है। यह गेवरारोड रेलवे स्टेशन रात 7.30 बजे पहुंचती है।
यही रैक अगले दिन सुबह गेवरारोड से 6.30 बजे रवाना होती है और रायपुर रेलवे स्टेशन में सुबह 11.25 बजे आगमन का निर्धारित समय है। जो अलग-अलग प्रबंधन से 29 जनवरी 2023 है को रद्द कर दिया था। यह गाड़ी १६ और 17 जुलाई से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने वाली है। इससे दिन के समय में भी रायपुर और बिलासपुर से अप-डाडन में यात्रियों को परेशानी कम होगी।

16 और 17 जुलाई से चलेगी पैसेंजर

गोरतलब है कि अब तक राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर से कोरबा तक का सफर मुश्किल हो रहा था। रायपुर जंक्शन से कोरबा आने के लिए दिन में 10 घंटे की अवधि के भीतर एक यात्री ट्रेन नहीं थी। इससे यात्रियों का सफर करना मुश्किल हो गया था।
रायपुर से कोरबा तक सफर करने के लिए रायपुर जंक्शन से सुबह 7.20 बजे लिंक एक्सप्रेस रवाना होती है। इसके बाद यात्रियों को लगभग 10 घंटे से अधिक समय का इंतजार करना पड़ता है, तब जाकर यात्रियों को शाम छह बजे रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस मिलती थी। इससे यात्रियों को अब राहत मिलेगी।

रायपुर से कोरबा के लिए दोपहर में मिलेगी गाड़ी

इधर रायपुर से कोरबा आने के लिए दिन के लगभग 10 घंटे के भीतर एक भी गाड़ी नहीं थी। मेमू लोकल के शुरू होने के बाद यात्रियों को रायपुर से दोपहर में गाड़ी सकेगी। इससे यात्रियों को शाम वाली हसदेव एक्सप्रेस का इंतजार नहीं करना पडे़गा।

ये प्रमुख ट्रेनें हुई बहाल

गाड़ी क्रमांक ट्रेन रवाना होगी गाड़ी

68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू ट्रेन 16 जुलाई

68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 16 जुलाई

68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर 6 जुलाई

68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर 6 जुलाई
68724 गोंदनिया-रायपुर मेमू पैसेंजर 17 जुलाई

6873 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 5 जुलाई

68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन 6 जुलाई

लंबे समय से की जा रही थी मांग, अब मिली राहत

गौरतलब है कि गेवरारोड से रायपुर तक सफर करने के लिए एक भी यात्री ट्रेन नहीं थी। यहां से केवल एक ही गाड़ी चल रही है, जो बिलासपुर तक चलती है। रायपुर तक के सफर के लिए यात्रियों को कोरबा रेलवे स्टेशन से गाड़ी पकड़नी पड़ रही थी।
इसके लिए यात्रियों को 16 से 20 किलोमीटर की लंबी दूर तय कर कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ रहा था। जबकि कई यात्री बिलासपुर और रायपुर के लिए नियमित रुप से सफर करते हैं। इन यात्रियों को अब राहत मिलेगी।इस गाड़ी के लिए कोयलांचल के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे।

Hindi News / Korba / CG Train News: ढाई साल बाद पटरी पर लौटेगी गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर ट्रेन, 16-17 जुलाई से होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो