Crime News: खेल छुट्टी के दौरान वारादात
माध्यमिक शाला स्कूल के शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह 7.30 में स्कूल लगी उसके बाद 9.35 में खेलने की छुट्टी हुई जहां सभी बच्चे स्कूल परिसर पर खेल रहे थे (
Crime News) ) इस दौरान जानकारी मिली थी कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले एक बालक पर उसके ही कक्षा में पढ़ने वाले दूसरे छात्र ने ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया है।
आरोपी छात्र फरार
मौके पर जाकर देखें जहां खून से लथपथ छात्र को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर रवाना हुए वहीं हमला करने वाला छात्र स्कूल से लगे बांसबाड़ी जंगल में फरार हो गया। शिक्षक ने बताया कि हमला करने वाला छात्र स्कूल नहीं आया था। वहीं सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां बच्चे का हाल-चाल जाना।
पहले भी हुई है मारपीट
परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी उसके साथ स्कूल में इस लड़के ने मारपीट धमकी और उसका छत्ता लूट लिया लेकिन उन्हें भी पता नहीं था कि इस तरह घटना को उसके साथ अंजाम दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि घटना के समय स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मानिकपुर चौकी पुलिस फरार बालक की तलाश कर रही है। हमला करने वाला छात्र घटना के बाद फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
शिक्षक को विभाग ने जारी किया नोटिस
माध्यमिक शाला दादर की प्रभारी प्रधान पाठक लता जायसवाल को जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरती गई है। जिससे शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है। बच्चों के बीच झगड़ा हुआ है। जिससे एक छात्र अस्पताल में भर्ती है। शिक्षा विभाग ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।