scriptतेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे ग्रामीणों पर दंतैल हाथी ने किया हमला, जान बचाकर भाग रहे 3 घायल… अलग-अलग दल में कर रहे विचरण | 3 villagers injured in elephant attack | Patrika News
कोरबा

तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे ग्रामीणों पर दंतैल हाथी ने किया हमला, जान बचाकर भाग रहे 3 घायल… अलग-अलग दल में कर रहे विचरण

Korba News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों का सामना हाथी से हो गया। ग्रामीणों को देख हाथी उनकी ओर बढ़ा। हाथी को आते देख ग्रामीण भागने लगे। इस दौरान तीन ग्रामीण गिरकर घायल हो गए।

कोरबाMay 15, 2025 / 01:45 pm

Khyati Parihar

तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे ग्रामीणों पर दंतैल हाथी ने किया हमला, जान बचाकर भाग रहे 3 घायल… अलग-अलग दल में कर रहे विचरण
CG Elephant Attack: तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों का सामना हाथी से हो गया। ग्रामीणों को देख हाथी उनकी ओर बढ़ा। हाथी को आते देख ग्रामीण भागने लगे। इस दौरान तीन ग्रामीण गिरकर घायल हो गए। इसमें एक महिला के पैर में फ्रैक्चर हो गया उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है, अन्य दो को मामूली चोटें आई है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग ने हाथी को क्षेत्र से खदेड़ा।
बताया जा रहा है कि घटना वनमंडल कोरबा के वनपरिक्षेत्र कोरबा अंतर्गत बताती जंगल में हुई। बताती में रहने वाले कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे। जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे थे। इस बीच एक हाथी आ धमका। ग्रामीणों की नजर हाथी पर पड़ी। हाथी ने ग्रामीणाें को दौड़ाया। ग्रामीणों ने किसी तरह जंगल से जान बचाकर भाग रहे थे।
इस बीच ग्राम बताती में रहने वाली अनुपमा कंवर (35), उसकी छोटी बेटी और कुमार सिंह गिर गए। घटना में तीनों को चोटें आई है। अनुपमा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अनुपमा की बेटी और कुमार सिंह को कोरकोमा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। गौरतलब है कि जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान जंगली जानवर हमला कर रहे हैं। जंगली जानवरों की हमले की वजह से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। इसका असर तेंदूपत्ता संग्रहण पर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

हाथी के हमले से घर के बाहर सो रही 2 महिलाओं की मौत, 1 ग्रामीण घायल, देखें Video

16 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे

बताया जा रहा है कि कोरबा वनमंडल के कुदमुरा, कोरबा और करतला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत लगभग 16 हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है। हालांकि वन विभाग का दावा है कि हाथियों की निगरानी की जा रही है। जिस जंगल से हाथी गुजर रहा है, उस जंगल के आसपास के गांव में मुनादी कराई जा रही है। इधर घटना होने के बाद भी कोरबा वनपरिक्षेत्र अधिकारी मृत्युंजय शर्मा जानकारी देने से बचते रहे।

Hindi News / Korba / तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे ग्रामीणों पर दंतैल हाथी ने किया हमला, जान बचाकर भाग रहे 3 घायल… अलग-अलग दल में कर रहे विचरण

ट्रेंडिंग वीडियो