वन मंडलाधिकारी केशकाल दिव्या गौतम के मार्गदर्शन में चंद्र कुमार अग्रवाल प्रशिक्षु भावसे, उप वनमंडलाधिकारी केशकाल, परिक्षेत्र अधिकारी
केशकाल, परिक्षेत्र अधिकारी फरसगांव एवं अधीनस्थ समस्त वन कर्मचारी व उड़नदस्ता दल कांकेर एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सागौन, बीजा के लट्ठे एवं चिरान बरामद करके वन अपराध पंजीबद्ध किया गया।
CG News: वन विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
मुरनार निवासी प्रेम पिता मेहतर, बृज पिता चरण, बंशी पिता लतेल तथा सोमारू पिता मंगलू के घर एवं बाड़ी से सागौन, बीजा, साल के लट्ठा, चिरान, बल्ली एव पल्ला तथा जामुन का चिरान कुल 150 नग = 3.143 घन मी. जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य दो लाख रुपए है। वन विभाग के इस कार्रवाई से वन अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मिले इस कामयाबी से उत्साहित हैं, जिसका आने वाले भविष्य में अच्छा असर दिखाई देगा और वन अपराधियों का हौंसला पस्त होगा वन अपराध पर अंकुश लगेगा यह उम्मीद जाहिर किया जा रहा है।