कंप्यूटर पर ताश खेल रहा था बाबू
खरगोन के कलेक्टर कार्यालय के जिला कोषालय में पदस्थ बाबू राजेन्द्र बड़ोले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में बाबू राजेन्द्र बड़ोले ऑफिस टाइम में कंप्यूटर पर ताश खेलते नजर आ रहा है। वीडियो देवली गांव के रहने वाले दरशथ राठौर नाम के एक किसान और उनके दोस्त ने बनाया है। उन्होंने बताया कि वो कोषालय विभाग में आवेदन देने के लिए गए थे। तब क्लर्स कंप्यूटर पर ताश खेल रहा था और उसने आवेदन लेने से मना कर दिया और दूसरी जगह आवेदन जाने के लिए कहा। तभी दोस्त ने क्लर्क का वीडियो बना लिया।
कलेक्टर ने लिया एक्शन
क्लर्क राजेन्द्र बड़ोले का ऑफिस में कंप्यूटर पर ताश खेलते वीडियो वायरल होने के बाद मामला कलेक्टर भव्या मित्तल तक पहुंचा। कलेक्टर भव्या मित्तल ने एक्शन लेते हुए बताया कि जिला कोषालय के कर्मचारी राजेंद्र बडोले प्रथम दृष्ट्या ऑफिस टाइम में ताश का खेल खेलते पाए गए। उनका कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन होकर कदाचार एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस संबंध में संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।