scriptयुवा संगम : पांच माह में 402 अभ्यर्थियों को आफर लेटर, ज्वाइंनिंग कराने काल करना भूली कंपनियां | Patrika News
खंडवा

युवा संगम : पांच माह में 402 अभ्यर्थियों को आफर लेटर, ज्वाइंनिंग कराने काल करना भूली कंपनियां

जिला स्तरीय ‘ युवा संगम ’ कार्यक्रम हर माह के पहले गुरुवार को आयोजित किया जाता है। आईटीआई परिसर में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम तीन जुलाई को महज खानापूर्ति रहा। जिम्मेदार कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं। तीन जुलाई को 118 आवेदकों को ऑफर लेटर का दावा

खंडवाJul 04, 2025 / 10:29 pm

Rajesh Patel

employment

युवा संगम कार्यक्रम में स्किल करने के लिए एक निजी संस्था का स्टाल

जिला स्तरीय ‘ युवा संगम ’ कार्यक्रम हर माह के पहले गुरुवार को आयोजित किया जाता है। आईटीआई परिसर में आयोजित युवा संगम कार्यक्रम तीन जुलाई को महज खानापूर्ति रहा। जिम्मेदार कागजी घोड़े दौड़ रहे हैं। तीन जुलाई को 118 आवेदकों को ऑफर लेटर का दावा
 शाइवी इंडिया वेलफेयर से शोभा शुक्ला समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

‘ युवा संगम ’ योजना अव्यवस्था की भेंट चढ़ी

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘ युवा संगम ’ अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई है। हर माह के प्रथम गुरुवार को आयोजित होने वाले इस युवा संगम यानी रोजगार मेले में नामी कंपनियां शामिल नहीं हो रही हैं। यही नहीं पांच माह के भीतर युवा संगम में 550 से अधिक आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें विभिन्न कंपनियों ने 402 अभ्यर्थियों का प्रथम स्तर पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ऑफर लेटर दिया है। इसमें अधिकांश अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर देने के बाद कंपनियों ने काल करना भूल गई हैं। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो हर माह रोजगार मेले में पहुंच रह हैं।

ऑफर लेटर के बाद रोजगार के इंतजार में युवा

हरसूद क्षेत्र से कमलेश तीन जुलाई को आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम में आवेदन लेकर पहुंचे। पिछली बार ऑफर लेटर मिला था। इंदौर की डीएनएच नाम की कंपनी ने ऑफर लेटर दिया था। कार्य नहीं मिला। दुबारा आवेदन दिया हूं। काल करने का आश्वासन मिला है। इसी तरह मेले में शिखा, सुमन आदि कई आवेदकों ने बताया कि पहली बार मेले में ऑफर लेटर मिला। आज तक फोन नहीं आया। साथ में पंजीयन कराने वाले निकिता ने बताया कि उसके बहन को ऑफर लेटर मिला था। कंपनी का काल आया कि कंप्यूटर ऑपरेटर का पद रिक्त नहीं है। अभी इंतजार करना होगा।

प्रचार-प्रसार नहीं किया जा रहा

युवा संगम कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार तक नहीं किया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह कि तीन जुलाई को युवा संगम कार्यक्रम हुुआ। मेले के आयोजन के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूचना तक रिलीज नहीं की गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी मेले के कार्यक्रम को लेकर कितना जिम्मेदार हैं। आईटीआई के कर्मचारी का कहना है कि जिला रोजगार अधिकारी ने जन संपर्क कार्यालय को सूचना भेजी है।

युवा संगम में 118 आवेदकों को ऑफर लेटर दिया

आईटीआई परिसर में तीन जुलाई को युवा संगम रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन हुआ। शासकीय आईटीआई खंडवा में किया गया है । मेले में कुल 7 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग किया।118 आवेदकों का प्राथमिक चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया है। मेले में कुल 190 आवेदकों ने पंजीयन कराया है। आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि मेले में युवाओं को कंपनियों ने प्रथम चयन प्रक्रिया पूरी कर ऑफर लेटर दिया है। इस दौरान प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी, शाइवी इंडिया वेलफेयर से शोभा शुक्ला समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
फैक्ट फाइल

माह- रजिस्ट्रेशन-चयन

फवरी- 370-17

मार्च-107-42

अप्रेल मेला आयोजित नहीं हुआ

मई-46-18

जून-33-17

——————————————

Hindi News / Khandwa / युवा संगम : पांच माह में 402 अभ्यर्थियों को आफर लेटर, ज्वाइंनिंग कराने काल करना भूली कंपनियां

ट्रेंडिंग वीडियो