scriptपीएम आवास योजना : एक गलती के कारण ग्रामीणों को 14 साल से नहीं मिल रहा योजना का लाभ | Patrika News
खंडवा

पीएम आवास योजना : एक गलती के कारण ग्रामीणों को 14 साल से नहीं मिल रहा योजना का लाभ

-नर्मदा नगर में 2011 से बंद है प्रधानमंत्री आवास योजना
-सरपंच की पहल पर अब प्रशासन पहुंचा गांव, आइएएस ने किया निरीक्षण
-नर्मदा नगर पंचायत में 750 नए आवास के पंजीयन, जल्द मिलेगा लाभ

खंडवाMay 26, 2025 / 11:48 am

मनीष अरोड़ा

PM Awas yojna

खंडवा. ग्रामीणों से चर्चा करते आइएएस दिनेश जैन, साथ में सरपंच, सीइओ जपं पुनासा।

पूर्व जनप्रतिनिधि की एक गलती के चलते नर्मदा नगर वासी पिछले 14 सालों से पीएम आवास (पूर्व में इंदिरा आवास) योजना से वंचित है। ग्राम पंचायत द्वारा अब पहल की गई और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन को अवगत कराय गया कि कहां गलती हुई थी। इसके बाद अब शासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। रविवार को पंचायत ग्रामीण विकास विभाग सचिव आइएएस दिनेश जैन ने नर्मदा नगर पहुंचकर झोपड़पट्टी और लेबर कैंप का निरीक्षण किया।
नर्मदा नगर ग्राम पंचायत में वर्ष 2011 से पीएम आवास योजना का लाभ बंद है। यहां तत्कालीन सरपंच द्वारा पीएम आवास (तब इंदिरा आवास) योजना के तहत वन विभाग से अनुमति मांगी थी। वन विभाग ने ये कहकर अनुमति रद्द कर दी थी कि हम ये जगह शासन को दे चुके है। अनुमति रद्द होने से मामला अटक गया और प्रशासन ने भी इसे वन भूमि मानते हुए पीएम आवास योजना का लाभ देने से मना कर दिया। पूर्व सरपंच ने दो कार्यकाल पूरे किए, लेकिन आवास योजना को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। पीएम आवास के लिए ग्रामीण लंबे समय से गुहार लगाते रहे, लेकिन आज तक लाभ नहीं मिला।
वन विभाग ने दी थी डेम निर्माण के लिए जगह
दरअसल इंदिरा सागर बांध निर्माण के लिए वन विभाग ने 621 हेक्टेयर जगह शासन को दी है। डेम निर्माण के दौरान इस जगह पर एनएचडीसी कार्यालय, स्टॉफ क्वाटर्स, ऑफिसर्स बंग्लों का निर्माण हुआ था। यहां आई लेबर यहीं पर बस गई और मकान बना लिए। धीरे-धीरे कर यहां पूरा गांव बस गया। यहां सरकारी सहित निजी मकान भी बन गए। पूर्व में गांव में मूलभूत सुविधाएं एनएचडीसी द्वारा ही प्रदान की जाती थी। वर्ष 1994 में नर्मदा नगर को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया और मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी पंचायत के पास आ गई। साथ ही यहां शासन की सारी योजनाओं का भी लाभ ग्रामवासियों को दिया जाने लगा। 2011 के पूर्व इंदिरा आवास योजना का लाभ भी कई ग्रामीणों ने लिया।
सरपंच के प्रयास ने जगाई नई उम्मीद
ग्राम पंचायत में पीएम आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को दिलाने वर्तमान पंचायत परिषद ने पहल की। सरपंच महेश जायसवाल द्वारा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक नारायण पटेल सहित जिपं प्रतिनिधि सखाराम यादव को इस विसंगति से अवगत कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने भोपाल में पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मंत्री से चर्चा की और गांव को इसका लाभ दिए जाने का आग्रह किया। जिसके चलते रविवार को सचिव पंचायत ग्रामीण विकास विभाग आइएएस दिनेश जैन ने नर्मदा नगर पहुंचकर हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत पुनासा अभिषेक द्विवेदी, सरपंच जायसवाल, सचिव प्रेमलाल सेन भी मौजूद रहे। यहां पीएम आवास प्लस के 750 हितग्राही पंजीकृत है। वहीं, पूर्व की प्रतीक्षा सूची में 125 हितग्राही भी राह देख रहे है। शासन की अनुमति मिलने पर हितग्राहियों को लाभ मिल पाएगा।

Hindi News / Khandwa / पीएम आवास योजना : एक गलती के कारण ग्रामीणों को 14 साल से नहीं मिल रहा योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो