scriptओंकारेश्वर बांध : चार दिन में बढ़ा 36 मीटर जलस्तर, 14 गेट खोले, 24 घंटे में 3.5 बारिश | Patrika News
खंडवा

ओंकारेश्वर बांध : चार दिन में बढ़ा 36 मीटर जलस्तर, 14 गेट खोले, 24 घंटे में 3.5 बारिश

ओंकारेश्वर बांध में बीते चार दिन के भीतर 36 मीटर जलस्तर बढ़ा है। मंगलवार को दोपहर बाद 14 गेट खोल दिए गए। बांध की क्षमता 196.60 मीटर है। जलस्तर 195.18 मीटर होने पर 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है

खंडवाJul 30, 2025 / 11:24 am

Rajesh Patel

Omkareshwar Dam

ओंकारेश्वर बांध का पानी छोड़े जाने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ा।

निमाड़ में लगातार बारिश के चलते ओंकारेश्वर में गेट खोलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़ने लगा है। ओंकारेश्वर में घाट डूबे गए हैं। जलस्तर बढ़ने पर निचले क्षेत्र में रहने वालों को ऊपरी क्षेत्र में शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

बांध से 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा

ओंकारेश्वर बांध में बीते चार दिन के भीतर 36 मीटर जलस्तर बढ़ा है। मंगलवार को दोपहर बाद 14 गेट खोल दिए गए। बांध की क्षमता 196.60 मीटर है। जलस्तर 195.18 मीटर होने पर 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इससे ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर घाट जलमग्न हो गए हैं। घाट पर मुनादी कराकर निचले एरिया में रहने वालों को ऊपरी छोर में शिफ्ट किया जा रहा है।

अब तक 312.2 मिमी बारिश हो चुकी

जिले में लगातार बारिश से मंगलवार को तापमान न्यूनतम 18.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26.1 में एक डिग्री की राहत मिली है। रात में झमाझम और दिनभर रिमझिम बारिश हुई। 24 घंटे में 16.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। अब तक 312.2 मिमी बारिश हो चुकी है। गत वर्ष इस दिन तक 412.6 मिमी बारिश हो चुकी चुकी थी। पिछले साल की तुलना में इस साल अभी 100. 4 मिमी बारिश कम हुई है।

बांध का पानी छोडे़ं जाने पर मुनादी

कलेक्टर ने ऋषव गुप्ता ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट किया है। बांध का पानी नदी छोड़ें जाने पर घटों पर मुनादी कराई गई। नदी तट पर स्थित निचले इलाकों के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत किया जा रहा है। निचले क्षेत्र में ग्रामीणों को ऊपरी क्षेत्र में शिफ्ट करने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।

फैक्ट फाइल

24 घंटे में 16.2 मिमी बारिश

अब तक 312.2 मिमी बारिश

ओंकारेश्वर में बांध से 14 गेट खोले गए

बांध से 6068 क्यूमेक्स पानी छोड़ा

बांध की क्षमता 196.60 मीटर, जलस्तर 195.18 मीटर है।

Hindi News / Khandwa / ओंकारेश्वर बांध : चार दिन में बढ़ा 36 मीटर जलस्तर, 14 गेट खोले, 24 घंटे में 3.5 बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो