खरगोन जिले के भूलगांव के रामकृष्ण बिरला ओंकारेश्वर में नर्मदा की तेज धार में बह गए। उनके दोस्तों और आसपास के नाविकों ने बचाने की कोशिश तो की लेकिन नर्मदा का बहाव बहुत तेज होने से कामयाब नहीं हो सके। रामकृष्ण फिलहाल लापता हैं। परिजन उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। इंजीनियर की जनवरी 2023 में शादी तय है।
रामकृष्ण एक एमएनसी में सॉफ्टेवयर इंजीनियर हैं। वे फिलहाल वर्क फ्रॉम होम पर थे। रामकृष्ण, रविवार सुबह राजस्थान से आए अपने दोस्तों को ओंकारेश्वर घुमाने लाए थे। नहाते हुए वे अभय घाट की ओर चले गए जहां नर्मदा का बहाव बहुत तेज था।
जनवरी 2026 में शादी है
रामकृष्ण अपने पिता शांतिलाल बिरला के इकलौते बेटे हैं। उनकी तीन बहनें हैं। जनवरी 2026 में उनकी शादी है। परिजनों ने बताया कि रामकृष्ण की पिछले साल ही लगी है।