आरपीएफ और पुलिस की टीमों ने बोगियों के अंदर गहराई से जांच की। स्नीफर डॉग को भी पूरी
यह भी पढ़ें ट्रेन में टॉयलेट के पास बैठने को मजबूर न हों हेडक्वार्टर लौट रहे सैनिक, आइएएस की बड़ी अपील https://www.patrika.com/bhopal-news/ias-officer-anurag-chaudhary-appeal-for-soldiers-19581080" target="_blank">ट्रेन में घुमाया गया। ट्रेन की बोगियों के सभी टॉयलेट की खासतौर पर जांच की गई हालांकि छानबीन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बावजूद अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए।
करीब एक घंटे की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया
रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कई बार सर्चिंग कराई। जब पुलिस और रेलवे अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट हो गए तब जाकर करीब एक घंटे की जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना चार कंट्रोल रूम से होते हुए खंडवा जंक्शन पहुंची थी।
महाराष्ट्र के भुसावल कंट्रोल रूम से खंडवा जीआरपी को बम की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही ट्रेन की सभी 22 बोगियों की गहराई से जांच की गई। जीआरपी के साथ ही आरपीएफ की टीमों की जांच में ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।