scriptCG Monsoon 2025: पूरी तरह से सक्रिय हुआ मानसून, बावजूद नहीं हो रही बारिश, आज अलर्ट जारी | Monsoon has become fully active, despite this there is no rain | Patrika News
कवर्धा

CG Monsoon 2025: पूरी तरह से सक्रिय हुआ मानसून, बावजूद नहीं हो रही बारिश, आज अलर्ट जारी

CG Monsoon 2025: मौसम विभाग ने मंगलवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

कवर्धाJun 30, 2025 / 01:35 pm

Love Sonkar

CG Monsoon 2025: पूरी तरह से सक्रिय हुआ मानसून, बावजूद नहीं हो रही बारिश, आज अलर्ट जारी

गरज चमक के साथ अंधड चलने और बारिश का अलर्ट जारी (Photo Patrika)

CG Monsoon 2025: मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से राज्य के कई जिलों में वर्षा और उसकी तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: CG Monsoon 2025: जुलाई के पहले सप्ताह में टूटेंगे मानसून के कई रिकॉर्ड, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

जिले में झमाझम बारिश अब तक नहीं हुई, हालांकि लगातार हल्की फुहार होती रही है। इसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून के चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के अलर्ट जारी कर यह स्पष्ट किया है कि राज्य में बारिश का दौर और तेज होने वाला है जिससे न केवल खेती-किसानी को लाभ मिलेगा, बल्कि गर्मी से पूरी तरह राहत मिलेगी। हालांकि आकाशीय बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार कबीरधाम में सोमवार को छिटपुट गरज के साथ 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रतार से अंधड़ चल सकती है। वहीं 70 प्रतिशत संभावना है कि बारिश हो। वहीं अधिकतम तापमान 28 और न्यूतनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा। इसी प्रकार मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है। ताममान में कोई बदलाव नहीं है। वहीं बुधवार को बारिश होने की 80 प्रतिशत संभावना है। गुरुवार को तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है। अधिकतम 30 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है। बारिश के रुप में केवल बौछार हो सकती है।

Hindi News / Kawardha / CG Monsoon 2025: पूरी तरह से सक्रिय हुआ मानसून, बावजूद नहीं हो रही बारिश, आज अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो