पंडरिया के पीएम श्री स्वामी आत्मानन्द शासकीय विद्यालय परिसर में
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंडरिया विधानसभा के महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा संचालित 5 नि:शुल्क बसों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इतने खराब मौसम के बावजूद आयोजन स्थल में 15 हजार से अधिक लोगों का आगमन हुआ और सभा स्थल पूरी तरह से भर गया। बारिश होने के बावजूद क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया और लगातार उनका आगमन व कार्यक्रम में उपस्थिति जारी रही। बारिश की वजह से मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से उड़ान नहीं भर सके, लेकिन वर्चुअल ही उन्होंने सौगातों की झड़ी लगा दी।
पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों परियोजनाओं व अधोसंरचना निर्माण के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने 72 करोड़ 70 लाख 32 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इसमें बिजली आपूर्ति, सिंचाई, पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन जैसे विभिन्न विकास कार्यों की सौगात पंडरिया विधानसभा को मिली।
सीएम की घोषणा… मुख्यमंत्री साय ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए पंडरिया विधानसभा को नए विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणा की। सीएम ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा की मांग पर पंडरिया में नालंदा परिसर और 250 सीट वाले ऑडिटोरियम की स्थापना की घोषणा की। वहीं पंडरिया में नगर पालिका के नवीन भवन, व्यावसायिक परिसर निर्माण, बिसेसरा नाला से हरिनाला तक 2 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के 2 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण, कुण्डा में नवीन महाविद्यालय भवन व कुण्डा अस्पताल का विस्तार की घोषणा की। साथ ही रणवीरपुर को नवीन उपतहसील बनाने की स्वीकृति, बिरेन्द्र नगर में आगामी शैक्षणिक सत्र से नवीन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री द्वारा पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों को स्वीकृति मिलने से जनता में उत्साह व हर्ष है।
नारी शक्तियों को सम्मान आयोजित महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, बैगा आदिवासी महिलाओं व प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं, महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों, टॉपर छात्राओं, खिलाड़ी छात्राओं, राष्ट्रपति के आमंत्रण पर उनसे भेंट करने वाली बैगा आदिवासी समाज की जगतीन बाई, तितरी बाई और बलि बाई को भी सम्मानित किया गया।
1000 छात्राओं को लाभ देने का लक्ष्य पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह पल उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा है। पंडरिया विधानसभा की मेरी बहनें अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिए जो भी संभव प्रयास होगा उसे करने के लिए मैं हमेशा प्रयास करती रहूंगी। बेटियों की शिक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके पूर्व हमने महाविद्यालय से घर आने-जाने में हमारी बहनों को हो रही असुविधा को देखते हुए 3 नि:शुल्क बसों का संचालन शुरू किया और आज हमने अपने संकल्प को पूरा करते हुए 5 अतिरिक्त नि:शुल्क बसों का संचालन शुरू करने जा रहे है। हमारा लक्ष्य है कि 1000 छात्राओं को हमारे इस प्रयास का लाभ मिले और वे उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने सपनों को पूरा करें।
8 नि:शुल्क एम्बुलेंस पंडरिया विधानसभा को समृद्ध बनाने के लिए प्रयास करते हुए जनता को आपातकालीन समय में त्वरित सेवा उपलब्ध कारने के उद्देश्य से पंडरिया विधानसभा में कुल 8 नि:शुल्क एम्बुलेंस का संचालन कर रहे हैं। आज इन एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से लगभग 25 हजार लोगों को इसका लाभ मिला है। नि:शुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब के माध्यम से लगभग 20 हजार लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया है।
बेटियों को मिलेगी आवागमन की सुविधा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करने के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। दूर-दराज गांव में रहने वाली बेटियों को आवागमन की सुविधा मिलने से महाविद्यालय में अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगी। राजनांदगांव सांसद संतोष ने कहा कि पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा किया गया यह प्रयास बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण पहल है।
पंडरिया में अभूतपूर्व कार्य सीएम साय ने पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा जनता के लिए किए जा रहे जनसेवा कार्यों व प्रयासों की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भावना बोहरा द्वारा जनता की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। एक जागरूक विधायक और समाज सेविका के रूप में वे अपने सभी दायित्वों का पूरे समर्पण भावना से निर्वहन कर रहीं हैं।
आज उनके द्वारा बेटियों की शिक्षा के लिए 5 नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत करके एक मिसाल पेश की है कि एक जनप्रतिनिधि क्या कर सकता है। वे कई महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने वर्चुअल माध्यम से कहा कि आज उनके द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत पूरे छत्तीसगढ़ में एक अनूठा कार्य है। विधानसभा में भी जनता की आवाज बनकर वो मुखरता से क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और जनता के मुद्दों को विधानसभा पटल पर रखती हैं।