scriptCG Bus Accident: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी बस, हादसे में 12 से अधिक लोग घायल, खचाखच भरे थे यात्री.. | CG Bus Accident: More than 12 people injured as bus overturns | Patrika News
कवर्धा

CG Bus Accident: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी बस, हादसे में 12 से अधिक लोग घायल, खचाखच भरे थे यात्री..

CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।

कवर्धाMay 25, 2025 / 02:01 pm

Khyati Parihar

खेत में पलटी बस (फोटो सोर्स- पत्रिका)

खेत में पलटी बस (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के सैगोनाडीह और किशुनगढ़ गांव के बीच हुआ है।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, बस कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी और वो किशुनगढ़ के पास ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। नतीजतन गाड़ी सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग गाड़ी में सवार रहे। हादसे में बस सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खेत में पलटी बस (फोटो सोर्स- पत्रिका)
स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से पंडरिया अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

Murder Case: किसी और से तय हो गई थी गर्लफ्रेंड की शादी, BF ने आखिरी बार जंगल में मिलने बुलाया, फिर… दी खौफनाक सजा

CG Bus Accident: मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसका भी पता लगाया जाएगा।

Hindi News / Kawardha / CG Bus Accident: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी बस, हादसे में 12 से अधिक लोग घायल, खचाखच भरे थे यात्री..

ट्रेंडिंग वीडियो