विधायक ने कलेक्टर को भेजा पत्र
किले में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद भाजपा विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में बताया है कि शासकीय कार्यक्रम के दौैरान स्थानीय प्रशासन द्वारा जिस कर्मचारी को राष्ट्रीय ध्वज बांधने की जवाबदारी दी गई थी, उसने सम्भवत: साजिश के तहत राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा बांधा। झंडा ध्वजारोहण के पहले गोल लपेटा हुआ बधा था और जैसे ही मैने ध्वजारोहण किया और मेरी नजरे उल्टे झंडे पर पड़ी तो मैंने झंडे को तुरंत सही कराया। पुन: ध्वजा रोहण भी किया। विधायक ने घटना को साजिश बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
भाजपा विधायक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा फहराने के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि यह राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 अनुसार एवं राष्ट्रीय ध्वज संहिता 2002 के तहत भी दंडनीय अपराध है। कांग्रेसियों ने राष्टीय ध्वज के अपमान में दोषी लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है।विजयराघवगढ़ किले में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरने का गंभीर प्रकरण सामने आया है। मामले में लोक स्वास्थ्य विभाग विजयराघवगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तीन दिनों में समाधानकारण जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
महेश मंडलोई, एसडीएम, विजयराघवगढ़