दो बैठकें: संघ से जुड़े नेता भी शामिल हुए
सीएम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बीते हफ्ते ही मिले थे। सीएम ने जिन मुद्दों पर अमित शाह से चर्चा की थी, उन पर मिले निर्देशों को क्रियान्वित किया गया। इसके बाद उसका पूरा प्रेजेंटेशन तैयार हुआ है। सिंहस्थ को लेकर प्रेजेंटेशन में बेहद अहम बदलाव किए गए। सीएम ने शाह के निर्देशों पर क्रियान्वयन की रिपोर्ट भी देने की तैयारी की है। दूसरी बैठक में किसान संघ के कुछ नेता भी शामिल हुए। यह मुख्य रूप से आरएसएस से जुड़े नेता थे। इन्हें भी सिंहस्थ की योजनाओं की जानकारी दी गई। यह बैठक पूरी तरह सिंहस्थ के प्रेजेंटेशन से अलग हुई। ये अफसर भी सीएम के साथ पहुंचे
सीएम के साथ सीएस अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, संजय दुबे, उपसचिव टी इलैयाराजा,
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह सहित अन्य अफसर आए। ये सभी सीएम के साथ शनिवार को दो लंबी बैठकों में मौजूद रहे। बता दें, सीएस जैन 31 को रिटायर हो रहे हैं। इस लिहाज से उनका दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है।
अगले हफ्ते फिर लग सकती है दिल्ली की दौड़
सीएम डॉ. मोहन यादव के बीते 15 दिन में तीन बार दिल्ली के दौरे कर चुके हैं। पिछले दौरे में वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर गए थे। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। इससे पूर्व भी वे अपने दौरे में पीएम मोदी से मिलकर लौटे थे। अब केंद्रीय गृहमंत्री शाह से मुलाकात बची है। सूत्रों की मानें तो सीएम डॉ. यादव इस कारण अगले हफ्ते फिर दिल्ली आ सकते हैं।