कटनी. शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना के साथ शुरू हुई। प्रतिष्ठित उद्योगपति दर्शनलाल गेई के नामी बड़े पुत्र उद्योगपति अजय घई ने गुरुवार रात बंगले में खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रात पौने एक बजे की बताई जा रही है। गोली सिर में लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से पूरे शहर में सनसनी का माहौल है। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अजय गेई पिता दर्शनलाल घई (51) निवासी माधवनगर गेट ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गुरुवार रात खुद को गोली मारी। फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी मौलश्री घई व बच्चे ईशान व योग कमरे की ओर दौड़े, देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। शोर मचाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। साइड में खिडक़ी से झांककर देखा तो आवक रह गए। वे विस्तर में खून से लथपथ पड़े थे। शोर मचाना शुरू किया। घर के अन्य सदस्यों को बुलाया। खिडक़ी तोडकऱ लोग अंदर घुसे और दरवाजा खोलकर देखा तो रक्तरंजित पड़े थे। तत्काल परिजन एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अजय के छोटे भाई उद्योगपति मनीष घई घर पर नहीं थे, व्यापार के सिलसिले से नागपुर में थे।
शहर के नामी उद्योग पति अरिंदम होटल के संचालक मनीष गेई के बड़े भाई अजय फूड प्रोडक्ट (दाल-चावल कारोबारी) उद्योगपति अजय गेई पिता दर्शनलाल गेई (52) द्वारा गुरुवार रात कनपटी में गोली दागने से पूरा कारोबारी जगत, जनप्रतिनिधि, शहरवासी स्तब्ध हैं। कारोबारी द्वारा की गई आत्महत्या की वास्तविक वजह सामने नहीं है। पुलिस व जानकारों ने जो कहानी बताई है उसमें पारिवारिक नोंकझोंक व स्वास्थ्य को कारण बताया गया है। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अजय अपनी शारीरिक के कारण कई दिनों से परेशान थे। लगभग 8 साल पहले कूल्हे का ऑपरेशन कराया था, जिसके कारण बहुत दर्द होता था। चर्चा है कि गुरुवार रात भी पुत्र ईशान और योग व पत्नी से दर्द बताया और कहा कि जिंदगी जीने का कोई फायदा नहीं है। पत्नी से अच्छे अस्पताल में इलाज की भी बात कही व समझाती रहीं, लेकिन कुछ ही क्षणों के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं, जब अजय ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। बताया जा रहा है कि जिस वक्त अजय ने यह कदम उठाया है भाई मनीष घर पर नहीं थे। वे कारोबार के सिलसिले में नागपुर में थे। घटना की जानकारी लगने से तत्काल घर पहुंचे। इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है।
रेस्ट रूम में वारदात
माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि रात में जब अजय घर पहुंचे तो देखा कि बच्चे मोबाइल चला रहे हैं, उन्हें डांटने-समझाने लगे। इसी बीच पत्नी ने कुछ कहा तो चिल्ला पड़े। दोनों में नोंकझोंक होती रही। बताया जा रहा है कि कुछ समय के बाद वे पत्नी के कमरे में गए और फिर बाहर निकल आए। फिर रेस्ट रूम में अपने आप को बंद कर लिया और गोली मार ली। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी वाक्या कैद हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस पूरे मामले का वास्तविक कारण क्या है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट, सीसीटीवी में कैद घटना, परिजनों से पूछताछ के बाद होगी। थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक का मोबाइल जब्त किया गया है। इस मामले में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई है। मर्ग कायम कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान मृतक के भाई उद्योगपति व होटल अरिंदम के संचालक मनीष घई सहित अन्य परिजनों से बातचीत की। इस दौरान जांच अधिकारियों को पूरे मामले की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए।
बुलेट तलाशने एक्सरे के बाद पोस्टमार्टम
जिला अस्पताल में मृतक अजय घई के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के पहले एक्सरे कराया गया। इसकी मुख्य वजह यह है कि जब अजय घई ने अपनी कनपटी में फायरिंग की तो गोली सीधे सिर के एक सिरे से घुसकर तेजी से दूसरे हिस्से को फाड़ती हुई दीवार से टकरा गई। इस दौरान जब पुलिस ने जांच की तो मौके जो जो खाली खोखा मिला। बुलट बरामद की तो उसमें खून नहीं लगा था, जबकि पांच राऊंड भरे हुए मिले। इससे पुलिस को डाउट हुआ कि कहीं एक और गोली शरीर के किसी हिस्से में तो नहीं फंसी। इस दौरान शव का एक्सरे कराया गया, जब कहीं पर गोली नहीं दिखी तो फिर पोस्टमार्टम कराया गया।
डॉक्टर की मनाही से पोस्टमार्टम में फंसा पेंच
सुबह जब मृतक का पोस्टमार्टम होना था तो चिकित्सक डॉ. सुनीता बड़ोरा को पोस्टमार्टम करना था। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा अकेले पीएम करने से मना कर दिया गया, जिससे मौके पर समस्या बनी। आरएमओर डॉ. मनीष मिश्रा ने सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा को जानकारी दी। फिर तीन डॉक्टरों का पैनल बना। डॉ. आशीष पांडेय भी मौके पर पहुंचे, इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
हाइप्रोफाइल परिवार से जुड़ी घटना होने के कारण पुलिस ने जबलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। टीम के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बारीकी से घटना स्थल का जायजा लिया व रिपोर्ट तैयार की। सीन ऑफ क्राइम आदि को देखा। घटना की वास्तविकता क्या है यह टीम रिपोर्ट सौपेंगी।
घर-अस्पताल में लगा मजमा
समाजसेवी प्रवृत्ति के उद्योगपति के आत्महत्या करने की खबर शुक्रवार सुबह शहर व जिले में आग की तरह फैली। सुबह 5 बजे से लोगों का तांता लग गया। बंगला सहित अस्पताल में दिनभर लोगों की आवाजाही रही। जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कारोबारी सहित शहर के लोग पहुंचे। हर कोई इस घटना को सुनकर व देखकर स्तब्ध हो गया। मृतक का अंतिम संस्कार शाम को माधवनगर मुक्तिधाम में किया गया।
एसपी ने कही यह बात
अभिनय विश्वकर्मा, एसपी ने कहा कि कारोबारी अजय गेई का घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें वे गुस्से में आकर खुद को गोली मार लिए हैं, जिसमें उनकी मौत हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
Hindi News / Katni / नामी उद्योगपति अजय गेई द्वारा रिवॉल्वर से आत्महत्या करने की यह है वजह!