सर्राफा कारोबारियों से ठगी, 4 किलो से अधिक सोना लेकर भागा अध्यक्ष का बेटा, मचा हड़कंप
MP News: मध्यप्रदेश के कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा बाजार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के पुत्र अंशुल सोनी पर कारोबारियों के 4 किलो से अधिक सोना लेकर भागने का आरोप लगा है।
MP News:मध्यप्रदेश के कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा बाजार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के पुत्र अंशुल सोनी पर सर्राफा कारोबारियों के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि वह लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोना लेकर 30 जुलाई से फरार है। उसकी आखिरी लोकेशन उमरिया जिले में ट्रेस हुई है, जहां से पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना के सामने आने के बाद सर्राफा एसोसिएशन के सभी कारीगर और पदाधिकारी हड़ताल पर उतर आए हैं। उन्होंने शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रखते हुए कोतवाली थाना पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
कई व्यापारियों का सोना लेकर हुआ फरार
व्यापारियों में भारी रोष और चिंता का माहौल (फोटो सोर्स : पत्रिका) सूत्रों के मुताबिक अंशुल सोनी पर करीब 15 से 20 कारोबारियों का सोना लेकर भागने का आरोप है। पीड़ित व्यापारियों ने बताया कि उन्होंने अंशुल के भरोसे पर लाखों का सोना दिया था, जो अब वापस नहीं मिल पा रहा है। इस घटना से सर्राफा व्यापारियों में भारी रोष और चिंता का माहौल है।
क्या बोले व्यापारी
सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके गहनों और सोने की बरामदगी करवाई जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो आने वाले दिनों में व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली पुलिस ने शिकायत प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर अंशुल सोनी की लोकेशन ट्रेस करने और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फिलहाल उसकी मोबाइल लोकेशन उमरिया जिले के आसपास पाई गई है।
Hindi News / Katni / सर्राफा कारोबारियों से ठगी, 4 किलो से अधिक सोना लेकर भागा अध्यक्ष का बेटा, मचा हड़कंप