इन तीन वार्डों में हुई कार्रवाई
सोमवार सुबह निगम की टीम ने रामकृष्ण परमहंस वार्ड की सिक कॉलोनी का निरीक्षण किया। यहां बिना अनुमति बनाए जा रहे सडक़ निर्माण की प्रारंभिक संरचना को ध्वस्त कर दिया गया। यहां पर किसी शेख नामक व्यक्ति द्वारा प्लॉटिंग की गई थी। इसी प्रकार वार्ड 43 महाराणा प्रताप वार्ड में अवैध निर्माण हटाया गया है। यहां पर लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में शुभम साहू और लखन साहू द्वारा वैदिक हाइलाइंस के आगे किए जा रहे अवैध कॉलोनी विकास, प्लाटिंग पर कार्रवाई की। टीम ने मौके पर जाकर सीमा चिन्ह और निर्माण कार्य को जेसीबी से हटाया।आचार्य विनोबा भावे वार्ड में भी तोडफ़ोड़
इसी तरह निगम दल ने आचार्य विनोबा भावे वार्ड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास की जमीन का जायजा लिया। यहां पुरूषोत्तम राजेन्द्र, वल्स युशली, चंद्रवती धतियाबाई, कल्लू बाई पुत्री संतोषी, सुम्मी, घरमी बाई चौधरी, रमेश, राजकुमार नरोत्तम, सुनीताबाई, संतोषी धनियाबाई, मनयुख भिरखुबाई और विशाल पिता सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का निर्माण पाया गया। निगम दल ने यहां भी विकास कार्य एवं सीमा चिन्ह हटाकर संबंधितों को बिना अनुमति निर्माण कार्य न करने की सख्त चेतावनी दी।इन अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई
इस अभियान में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दल के उपयंत्री अश्वनी पाण्डेय, मानवेंद्र सिंह, उपयंत्री जेपी बघेल, संजय मिश्रा, टाइम कीमर निगम, मनोज पाठक, रक्कू वाजपेई सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। निगम प्रशासन ने हिदायत दी अभियान चलाकर इसी तरह अवैध कॉलोनी निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।इन स्थानों पर अभी तक नहीं कार्रवाई
माधवनगर रेलवे स्टेशन गेट के बाजू से जाने वाले रास्ते में आगे लगभग 30 एकड़ से अधिक एरिया में अवैध प्लाटिंग की गई है। इसी प्रकार समदरिया कॉलोनी माधवनगर के पीछे की तरफ 12 बंगला के समीप भी अवैध प्लाटिंग हुई है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी में अवैध प्लाटिंग की गई है, रबर फैक्ट्री रोड में कई लोगों के द्वारा नियमों को ताक में अवैध प्लाटिंग कराई गई है। कुठला थाना के पीछे जेपीवी, डीएवी स्कूल के सामने, पीछे हुआ वेलवेटर स्कूल के समीप व्यापक पैमाने पर अवैध प्लाटिंग की गई है। बाबाघाट से मंगलनगर रोड पर अवैध प्लाटिंग हुई है। साईं मंदिर पहरुआ के पीछे व सामने सैकड़ो एकड़ में अवैध प्लाटिंग कराई गई है। कलेक्ट्रेट बंगला के पीछे तरफ भी जमकर मनमानी हुई है।अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। पूरे शहर में जहां पर भी अवैध कॉलोनी बनी हैं वहां पर कार्रवाई होगी। कॉलोनाइजर और निर्माणकर्ताओं से कहा गया है कि वे नगर निगम से विधिवत अनुमति प्राप्त करने के बाद ही किसी भी प्रकार का विकास कार्य प्रारंभ करें।
नीलेश दुबे, निगमायुक्त।